जयपुर: राइजिंग राजस्थान समिट के समापन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम से लौट रहे मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक कार जयपुर के जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र चौराहे पर दूसरी कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग घायल हुए थे, जिनमें गंभीर रूप से घायल ASI सुरेन्द्र की मौत हो गई है. उनका इलाज जीवन रेखा अस्पताल में चल रहा था. खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से उतरकर घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है.
कैसे हुआ हादसा ? : घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब मुख्यमंत्री का काफिला राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट से जगतपुरा स्थित एक निजी कार्यक्रम के लिए निकले थे. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान अक्षय पात्र चौराहे पर रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने काफिले में शामिल कार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये हुए घायल : जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से तेज स्पीड से आ रही टैक्सी गाड़ी पहले तो ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारी. उसके बाद सुरक्षा में लगी एसीपी अमीर हसन की गाड़ी से टकराई, जिसमें एसीपी अमीर हसन और ड्राइवर जख्मी हो गए. इसके बाद टैक्सी गाड़ी सीएम के काफिले से जा टकरा गई. इस दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी सहित कुल 7 लोग घायल हुए, जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर थी और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके अलावा, हादसे में घायल एसीपी अमीर हासन, बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.
पढ़ें : दो साल बाद फिर होगा 'राइजिंग राजस्थान', समिट में हुए MOU का होगा रिव्यू : CM भजनलाल
सीएम की तत्परता : प्रत्यक्षदर्शी श्याम सिंह ने बताया कि रॉन्ग साइड से आ रही कार ने पुलिस वाले को टक्कर मारते हुए सीएम काफिले में घुस गई, जिससे काफिले में शामिल कार पलट गई और उसमें सवार कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी से उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के काफिले का दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है। मैं इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों एवं अन्य नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 11, 2024
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जीवन रेखा अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के कारण मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का अपना दौरा रद्द कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. काफिले के सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा के लिए अतिरिक्त निर्देश जारी किए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहीं, मौत की सूचना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर भी जीवनरेखा अस्पताल पहुंचे.
ASI सुरेंद्र सिंह ओला के बारे में एक नजर : सुरेंद्र सिंह ओला नीमराना के माजरा-काट, जिला कोटपुतली-बहरोड़ के रहने वाले थे और वर्तमान में जयपुर के वैशाली नगर में रहते थे. उनकी पत्नी संस्कार स्कूल वैशाली नगर में टीचर हैं. ASI सुरेंद्र सिंह के बेटे ने हाल ही MBBS की डिग्री हासिल की है. काठ का माजरा के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन रहे हैं. सुरेंद्र सिंह के एक बेटे के अलावा एक बेटी है.