राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त साइकिल बांटने का काम शुरू कर दिया है. राजनांदगांव में 2600 साइकिलों का वितरण होना है. सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल बांटा जाएगा. जिले के सरकारी स्कूलों में नवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.
स्कूल जाने वाली छात्राओं को मिलेगा साइकिल: दरअसल, राजनांदगांव के छात्राओं को साइकिल बांटने से स्कूल जाने में उनको आसानी होगी. छात्राओं में शिक्षा का स्तर बढे और छात्राओं का स्कूल आने-जाने में टाइम अधिक न लगे, इसलिए बच्चियों को स्कूल में साइकिल दिया जाता है. ताकि समय से बच्चियां स्कूल पहुंच सके. साथ ही एक्स्ट्रा टाइम का उपयोग अपनी पढ़ाई में लगा सके. स्कूल सत्र प्रारंभ होने पर राजनांदगांव में भी छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाएगा.
छात्राओं को साइकिल बांटने के अच्छे परिणाम आ रहे हैं. दसवीं के बाद छात्राएं ड्रॉप आउट लेती थी, लेकिन साइकिल बांटने के बाद ड्रॉप आउट की संख्या बहुत कम हो चुकी है. स्कूल अटेंडेंस और हाई स्कूल जॉइनिंग में अच्छे परिणाम आ रहे हैं.- संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव
बता दें कि राजनांदगांव में 2600 साइकिलों का वितरण किया जा रहा है. इससे जिले के छात्राओं को लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बच्चियां स्कूल आसानी से आ सकेंगी. सरस्वती साइकिल योजना के तहत नवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. आने वाले समय में छात्राओं को इसका लाभ दिया जाएगा. शहर के ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में साइकिलों का असेंबल किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया जा सके.