पाकुड़: जिला के अमड़ापाड़ा राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, रोटरी क्लब जुबली हिल्स और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर नीति के तहत साइकिल वितरण कैंप लगाया गया. इसमें करीब 850 बच्चों को मुफ्त साइकिल दी गयी.
सीएसआर पॉलिसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीजीआर कोल कंपनी द्वारा गोद लिए गए राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय अमड़ापाड़ा के 850 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, बीजीआर के बाला कोटि रेड्डी के सरत चौधरी अनिल रेड्डी के द्वारा बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया.
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा ने कहा कि आधारभूत सरंचना विकसित करने के साथ साथ विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सीएसआर के तहत मुहैया कराया जाना सराहनीय कदम है. इसके लिए उन्होंने कोल कंपनी का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वो खुद में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने की अपील की ताकि बेहतर परिणाम हासिल कर जिला और राज्य का नाम रौशन हो.
वहीं बीजीआर कोल कंपनी के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने कहा कि कोल कंपनी द्वारा कोयला का उत्खनन एवं परिवहन का कार्य के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों के तहत 850 स्कूली छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिससे विद्यालय आने जाने में बच्चों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.
इसे भी पढ़ें- देवघर डीसी ने विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल का वितरण, बच्चों से किए सवाल-जवाब
इसे भी पढ़ें- Video: केंद्रीय मंत्री और विधायक ने बढ़ाया दिव्यांगों का हौसला, बांटे गए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर