चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम वक्त रह गया है. जिसके चलते नई-नई खबरें भी मिल रही हैं. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बारे में कांग्रेस के आला नेताओं की हाल ही में हुई बैठक में इस बारे में अवगत करवा दिया है कि यह विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा. पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद हुडा इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि जो माहौल प्रदेश में बना है उसे देखते हुए कांग्रेस हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है.
हालांकि खुद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद आने वाला विधानसभा चुनाव चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा? इस सवाल का खुलकर जवाब नहीं दे रहे हैं. न तो वे इस पर हां कह रहे हैं न ही इंकार कर रहे हैं. जब इस पर उनसे सवाल किया गया कि चर्चा है कि अपने पार्टी हाईकमान को बताया है कि यह आपका अंतिम चुनाव है और वह आपको इस चुनाव में मौका दे?
इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं इस पर पहले भी चुका हूं, उनसे जब सवाल किया गया कि क्या इस बात में सच्चाई है या नहीं? उन्होंने कहा कि नहीं यह बात नहीं उसका रेफरेंस कुछ और था. आपने आला नेताओं को कोई ऐसा पत्र लिखा या जानकारी नहीं दी? नहीं पत्र क्यों लिखूंगा. मौखिक तौर पर बोला हो? बैठक में सौ बातें होती हैं.
यानी हुड्डा साहब उनके आखिरी चुनाव होने की बात पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रहे हैं. न तो वे पूरी तरह न कह रहे हैं न हां. यानी कहीं न कहीं आग लगी है, तभी धुआं भी उठ रहा है. हालांकि इस बात की सच्चाई जनता के सामने जल्द आने की उम्मीद है.