रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने जनता का भी आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के परिणाम तो शनिवार को आए हैं. उन्होंने तो पहले ही बता दिया था कि हरियाणा में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके अलावा, उन्होंने इनेलो, जेजेपी समेत अन्य क्षेत्रीय दलों को बीजेपी की बी टीम बताया. इन पार्टियों का मकसद सिर्फ वोट काटने का था. वहीं, भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का फैसला विधायक और पार्टी आलाकमान द्वारा करने की बात कही.
हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं के विधानसभा चुनाव-प्रचार के दौरान हरियाणा दौरे से पार्टी को बहुत फायदा हुआ. वहीं, हुड्डा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. प्रदेश की जनता ने वर्ष 2005 से वर्ष 2014 तक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां देखी और साल 2014-2024 तक बीजेपी सरकार का कार्यकाल की विफलताएं देखी. हरियाणा में बेरोजगारी को बीजेपी ने बढ़ावा दिया. कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है. आज भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी में प्रदेश को बीजेपी ने नंबर वन पर ला दिया है.'
'कांग्रेस के कार्यकाल में बदमाश नहीं थे': एक सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले हरियाणा में जेलों से सरकार चलती थी. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बदमाश हरियाणा छोड़कर चले गए थे. लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल बदमाश खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. हरियाणा में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर बदमाश हरियाणा से बाहर होंगे. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा की नाराजगी की बात को उन्होंने मीडिया की देन बताया. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को विधानसभा चुनाव के दौरान पैरोल मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के नतीजों को अनिल विज ने नकारा, बोले- 'कई बार खुल चुकी है एग्जिट पोल की पोल' - Haryana Exit Poll Results