ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्यमंत्री पर भूपेंद्र हुड्डा का निशाना, बोले- 'कांग्रेस के काम गिनवाकर वोट मांग रहे नायब सैनी, अधिकारियों पर कार्रवाई कर खीज निकाल रही बीजेपी' - Bhupinder Hooda On CM Nayab Saini

Bhupinder Hooda On CM Nayab Saini: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. ऐसे में सियासी पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. सिरसा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा है.

Bhupinder Hooda On CM Nayab Saini
Bhupinder Hooda On CM Nayab Saini (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 2:01 PM IST

सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. जहां हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दस साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है. अपने कामों का हिसाब देने की बजाय बीजेपी के मुख्यमंत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं. बीजेपी का झूठ जनता ने पकड़ लिया तो सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास अपनी कोई अचीवमेंट नहीं है. लोगों को पता चल चुका है कि प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था. आज बेरोजगारी में नंबर वन पर है. प्रदेश असुरक्षित घोषित हो चुका है. बीजेपी की केवल यही अचीवमेंट है. सीएम सैनी केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और कुछ नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेताओं पर लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर हुड्डा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई की जा रही है तो कई बात नहीं. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

कांग्रेस की जीत का किया दावा: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने देश में दस सालों से बेरोजगारी को नंबर वन पर लाकर रख दिया है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. असुरक्षित राज्य घोषित हो चुका है. मजदूर और गरीब वर्गों पर महंगाई का बोझ पड़ा है. लोकसभा के नतीजों से भी साफ हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है. जब भी किसी वर्ग ने अपने हक की आवाज उठाई है, तो बीजेपी ने हर वर्ग पर लाठीचार्ज किया है. इस बार जनता इनका सारा खेल समझ चुकी है. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए घोषणाएं करेंगे. सरकार बनते ही 2 लाख खाली पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का गलत भाषण मामला: DPRO सस्पेंड, कांग्रेस बोली- सरकार पास गिनवाने के लिए कुछ नहीं - CM Naib Saini wrong speech

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- सीएलयू के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सिरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. जहां हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दस साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है. अपने कामों का हिसाब देने की बजाय बीजेपी के मुख्यमंत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं. बीजेपी का झूठ जनता ने पकड़ लिया तो सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रहे हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास अपनी कोई अचीवमेंट नहीं है. लोगों को पता चल चुका है कि प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था. आज बेरोजगारी में नंबर वन पर है. प्रदेश असुरक्षित घोषित हो चुका है. बीजेपी की केवल यही अचीवमेंट है. सीएम सैनी केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और कुछ नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेताओं पर लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर हुड्डा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई की जा रही है तो कई बात नहीं. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

कांग्रेस की जीत का किया दावा: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने देश में दस सालों से बेरोजगारी को नंबर वन पर लाकर रख दिया है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. असुरक्षित राज्य घोषित हो चुका है. मजदूर और गरीब वर्गों पर महंगाई का बोझ पड़ा है. लोकसभा के नतीजों से भी साफ हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है. जब भी किसी वर्ग ने अपने हक की आवाज उठाई है, तो बीजेपी ने हर वर्ग पर लाठीचार्ज किया है. इस बार जनता इनका सारा खेल समझ चुकी है. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए घोषणाएं करेंगे. सरकार बनते ही 2 लाख खाली पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का गलत भाषण मामला: DPRO सस्पेंड, कांग्रेस बोली- सरकार पास गिनवाने के लिए कुछ नहीं - CM Naib Saini wrong speech

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- सीएलयू के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.