हिसार: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को नलवा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां जनता से नलवा के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के समर्थन में वोट की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में एक तरफ झूठे वादे करने वाली बीजेपी है और दूसरी तरफ वादे की पक्की कांग्रेस है. जो हम कहते हैं, वो हम करते हैं. हमने कौशल रोजगार निगम के तहत ठेके पर लगे कर्मियों और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है. सरकार बनने पर बाकायदा पुख्ता नीति बनाकर उन्हें सरकार में समायोजित कर पक्का किया जाएगा.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कई हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में ये फैसला लेंगे. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि भाजपा झूठ की दुकान है, जो सुबह खुलते ही नफरत और भ्रम का सामान बेचने लगती है. भाजपा का 10 साल प्रदेश में राज रहा, लेकिन इनके नेता अपने भाषणों में अपना एक काम नहीं गिनवाते, बल्कि अपने स्वार्थ के चलते वो सिर्फ प्रदेश का भाईचारा तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के मंचों, रैलियों और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे झूठ, इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है.
आज नलवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के समर्थन में चुनाव प्रचार कर वोट अपील की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) October 2, 2024
हम जो कहते हैं, वो करते हैं। पहले भी हमने हजारों कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में फैसला लेंगे।
कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल रोजगार निगम के तहत… pic.twitter.com/y3s7S6IEdL
'बीजेपी वोट काटू पार्टी': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है. बीजेपी कांग्रेस से आमने-सामने की लड़ाई में नहीं जीत सकती. इसलिए कई जगह भाजपा ने वोट काटुओं को खड़ा करके साजिश रची है. सिरसा में गोपाल कांडा इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार बैठाकर कांडा को समर्थन कर दिया. इसलिए बीजेपी-इनेलो और दूसरे दलों का गठबंधन अब जगजाहिर हो चुका है. जनता को भी समझना होगा ये सब भाजपा के मोहरे हैं. जो भी वोट काटुओं को वोट देगा, वो भाजपा के ही खाते में जाएगा.
'नवला से सौतेला व्यवहार हुआ': उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि विपक्ष की ताकत बंटने मत देना. हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 10 साल नलवा के साथ सौतेला बर्ताव किया है. लोगों की वोट लेकर बीजेपी ने यहां कोई काम नहीं करवाया, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नलवा हलके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. यहां से अनिल मान को जिताकर आप आने वाली सरकार में मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करना. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में हवा इसलिए बनी है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तोल लिया है.
'युवाओं का शोषण किया जा रहा': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में जहां प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार और खेल-खिलाड़ियों में नंबर वन था. वहीं, अब भाजपा के राज में प्रदेश अपराध, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन हो गया है. स्कूलों में मास्टर, अस्पतालों में डॉक्टरों और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है. प्रदेश में दो लाख मंजूरशुदा सरकारी पद खाली पड़े हैं. वहीं, भाजपा सरकार इन पर पक्की भर्ती करने की बजाय ठेकेदार बनकर कौशल रोजगार निगम में कच्ची भर्तियां कर रही है. कौशल निगम में बिना मेरिट, बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है.
पक्की भर्तियां दी जाएगी: उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना और यहां परचून की दुकान की तरह नौकरियां बांटी गईं. भाजपा ने इस निगम के जरिये दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया. कांग्रेस सरकार बनने पर पूरे भर्ती विधान के तहत पारदर्शिता व मेरिट से दो लाख पक्की भर्तियां दी जाएंगी. साथ ही कौशल कर्मियों को भी उचित वेतन देकर समायोजित कर जॉब सिक्योरिटी दी जाएगी.
भूपेंद्र हुड्डा ने गिनवाए चुनावी वादे: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को उचित भाव के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी और जनविरोधी पोर्टलों को बंद किया जाएगा. किसानों को डीजल पर सब्सिडी भी देंगे. इसके अलावा महिलाओं को दो हजार रुपए महीना सम्मान राशि, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 600 रुपए पेंशन, 100-100 गज के प्लॉट व दो कमरे का मकान, कर्मचारियों को ओपीएस, मेरिट पर दो लाख पक्की भर्ती की जाएगी. पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा.