सोनीपत: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है और जनता के बीच पहुच कर सम्पर्क साध रहे हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व उदयभान गन्नौर नई अनाज मंडी स्थित कार्यक्रम में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार मात्र घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है. बीजेपी ने घोषणाएं की है लागू नहीं हुई है. पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया. वहीं, कांग्रेस में टिकट को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
'जिताऊ-टिकाऊ को मिलेगी टिकट': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सभी विधानसभाओं में जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी विधानसभाओं में कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है, उससे प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर लोगों को बीजेपी की कुनीतियों से मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है, लोकसभा चुनाव से बदलाव की शुरुआत हो चुकी है.
बीजेपी पर साधा निशाना: इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. बीजेपी द्वारा 10 नई फसलों पर एमएसपी लागू करने की घोषणा पर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल से एमएसपी नहीं दी. अब एक माह में कौन सी फसल पर एमएसपी देंगे, ये पता नहीं. किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी देने का वादा कांग्रेस ने किया है.
'खिलाड़ियों के लिए कांग्रेस ने बनाई नीतियां': हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के लिए खेल नीतियां बनाई थी. उससे खिलाड़ी को लाभ भी मिला. कांग्रेस ने देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों को सरकारी नौकरियां दी. लेकिन बीजेपी ने अपने हितों की मांग कर रहे खिलाड़ियों का अपमान किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में साफ हो गया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.