ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने बताए कांग्रेस और बीजेपी की कार्यशैली में अंतर, पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का किया दावा - Bhupinder Hooda on BJP - BHUPINDER HOODA ON BJP

Bhupinder Hooda on BJP: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कामकाज के अंतर को गिनवाया.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 2:09 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा ने बताए कांग्रेस और बीजेपी की कार्यशैली में अंतर (Etv Bharat)

भिवानी: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी, बिजली के बिल माफी और एमएसपी दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें लाठी, डंडे और गोलियां दी. कांग्रेस ने जवानों को पक्की नौकरियां दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें कौशल निगम और अग्निवीर जैसी ठेका प्रथा दी.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी का निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नशेड़ी बनाया. कांग्रेस ने बेटियों को देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीड़न करवाया. कांग्रेस ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई, लेकिन बीजेपी ने अपराधियों को संरक्षण देकर व्यापारियों पर गोलियां बरसवाईं.

दोनों सरकार के कार्यकाल की तुलना की: कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाया, तो बीजेपी ने उसे बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बनाया. इसलिए 10 साल कांग्रेस और 10 साल बीजेपी का कार्यकाल देखने के बाद जनता को दोनों सरकारों के कामों की तुलना करनी चाहिए और इसी आधार पर विधानसभा में वोट करनी चाहिए.

'बीजेपी ने हर वर्ग का अपमान किया': कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा की पहचान किसान, जवान और पहलवान समेत हर वर्ग का अपमान किया. देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियां जब न्याय मांगने के लिए बीजेपी सरकार के पास गई, तो उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया. उस अत्याचार की टीस हरे महिला और हर हरियाणवी के दिल में है.

उदयभान ने दिया आराम हराम का नारा: हुड्डा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट हरियाणा से मिले. भिवानी ने भी कांग्रेस का भरपूर साथ दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी इससे ज्यादा समर्थन और सभी सीटों को जीतने की उम्मीद करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एकजुटता और 'आराम हराम है' का नारा बुलंद किया. उन्होंने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने और कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जमीन पर मेहनत करने वाले मजबूत उम्मीदवारों को सर्वे के आधार पर टिकट देगी. इसलिए जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, सभी को एकजुट होकर उसके लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है. इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है. उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन ने हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं.

रोहतक में डिप्टी स्पीकर का कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पिता-पुत्र की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस में जमकर गुटबाजी हो रही है. जिसके कारण कई बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से काम कर रही है. तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव पर बोले मनोहर लाल, इस बार नहीं चलेगा कांग्रेस का झूठ, सूबे में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार - Manohar Lal on Congress

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने स्पीकर से की पार्टी के दो विधायकों को जल्द अयोग्य घोषित करने की अपील, पार्टी ने दिया रिमाइंडर

भूपेंद्र हुड्डा ने बताए कांग्रेस और बीजेपी की कार्यशैली में अंतर (Etv Bharat)

भिवानी: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी, बिजली के बिल माफी और एमएसपी दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें लाठी, डंडे और गोलियां दी. कांग्रेस ने जवानों को पक्की नौकरियां दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें कौशल निगम और अग्निवीर जैसी ठेका प्रथा दी.

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी का निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नशेड़ी बनाया. कांग्रेस ने बेटियों को देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीड़न करवाया. कांग्रेस ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई, लेकिन बीजेपी ने अपराधियों को संरक्षण देकर व्यापारियों पर गोलियां बरसवाईं.

दोनों सरकार के कार्यकाल की तुलना की: कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाया, तो बीजेपी ने उसे बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बनाया. इसलिए 10 साल कांग्रेस और 10 साल बीजेपी का कार्यकाल देखने के बाद जनता को दोनों सरकारों के कामों की तुलना करनी चाहिए और इसी आधार पर विधानसभा में वोट करनी चाहिए.

'बीजेपी ने हर वर्ग का अपमान किया': कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा की पहचान किसान, जवान और पहलवान समेत हर वर्ग का अपमान किया. देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियां जब न्याय मांगने के लिए बीजेपी सरकार के पास गई, तो उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया. उस अत्याचार की टीस हरे महिला और हर हरियाणवी के दिल में है.

उदयभान ने दिया आराम हराम का नारा: हुड्डा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट हरियाणा से मिले. भिवानी ने भी कांग्रेस का भरपूर साथ दिया, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी इससे ज्यादा समर्थन और सभी सीटों को जीतने की उम्मीद करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एकजुटता और 'आराम हराम है' का नारा बुलंद किया. उन्होंने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने और कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा: उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जमीन पर मेहनत करने वाले मजबूत उम्मीदवारों को सर्वे के आधार पर टिकट देगी. इसलिए जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, सभी को एकजुट होकर उसके लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है. इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है. उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन ने हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं.

रोहतक में डिप्टी स्पीकर का कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पिता-पुत्र की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस में जमकर गुटबाजी हो रही है. जिसके कारण कई बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से काम कर रही है. तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव पर बोले मनोहर लाल, इस बार नहीं चलेगा कांग्रेस का झूठ, सूबे में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार - Manohar Lal on Congress

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने स्पीकर से की पार्टी के दो विधायकों को जल्द अयोग्य घोषित करने की अपील, पार्टी ने दिया रिमाइंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.