चंडीगढ़: हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव प्रवीण अत्री सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात मीडिया के सामने रखी. केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस के कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर 58 साल पहले लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के संबंध में लिए गए फैसले पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को नॉन पॉलिटिकल ही होना चाहिए. उन्हें न्यूट्रल रहना चाहिए.
कांग्रेस विधायकों पर ईडी के एक्शन पर दी प्रक्रिया: हरियाणा में कांग्रेस विधायकों पर ईडी के एक्शन और एक विधायक की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये मामला न्यायालय में लंबित हैं, इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन इस तरह की जो कार्रवाई है. इसका माकूल जवाब हरियाणा की जनता अपने आप दे देगी. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की बीजेपी जांच ऐजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना: एक तरफ कांग्रेस पार्टी हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम चला रही है, वहीं सीएम नायब सैनी ने भी कांग्रेस से ग्यारह सवाल पूछे हैं. इस संबंध में हुड्डा ने कहा कि ये उनकी फ्रस्ट्रेशन है. सवाल हम पूछ रहे हैं. वो हम से क्या पूछेंगे? सरकार किसकी है? उनकी है या हमारी है? झूठे पोस्टर लगा रहे हैं कि हमारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा. असलियत ये है कि हमारा हरियाणा फुलस्टाप हरियाणा.