ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने इनेलो को किया बंटाधार, वो अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक और दूसरी पार्टियों पर उठाते हैं सवाल- हुड्डा - Bhupinder Hooda on Abhay Chautala - BHUPINDER HOODA ON ABHAY CHAUTALA

Bhupinder Hooda on Abhay Chautala: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष किया. इसके अलावा उन्होंने किरण चौधरी के कांग्रेस में जाने पर भी प्रतिक्रिया दी.

Bhupinder Hooda on Abhay Chautala
Bhupinder Hooda on Abhay Chautala (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 23, 2024, 11:13 AM IST

अभय चौटाला ने इनेलो को किया बंटाधार, वो अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक और दूसरी पार्टियों पर उठाते हैं सवाल- हुड्डा (Etv Bharat)

रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इनेलो पार्टी का बंटाधार करने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं और दूसरी पार्टियों पर वो सवाल उठाते हैं. अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के लिए काम करते हैं.

किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और आवागमन लगा रहता है. इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को उसकी मर्जी से काम करने का अधिकार है. जिस भी नेता का जहां मन करे, वो जा सकता है.

भूपेंद्र हुड्डा का अभय चौटाला पर निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी का बंटाधार करने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. वो दूसरी पार्टियों की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए काम अभय सिंह चौटाला कर रहे हैं. चाहे राज्यसभा के चुनाव हो या फिर राष्ट्रपति के चुनाव हो. बीजेपी को वोट देने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा फिलहाल वो धन्यवाद दौरा कर रहे हैं। जब दौर पूरे हो जाएंगे तो वो विधानसभा की तैयारी में जुट जाएंगे.

बीजेपी पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि वो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भी आधी सीट कांग्रेस के पाले में आई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार लोगों को लुभाने के लिए अनेक घोषणाएं कर रही है. ये सभी घोषणाएं मेरे द्वारा की गई है. जो भाजपा अपना रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि प्रदेश में आने वाला वक्त कांग्रेस का है.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अभय चौटाला- भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी से मिलीभगत कर कांग्रेस को खत्म करने का प्लान बनाया - Abhay Chautala on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें- चौधरी बंसीलाल की विरासत को लेकर किरण चौधरी का सांसद जयप्रकाश को करारा जवाब, कहा- नेहरू और राजीव गांधी के बाद कांग्रेस की विरासत किसने संभाली? - Kiran Chaudhary on Jayaprakash

अभय चौटाला ने इनेलो को किया बंटाधार, वो अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक और दूसरी पार्टियों पर उठाते हैं सवाल- हुड्डा (Etv Bharat)

रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि इनेलो पार्टी का बंटाधार करने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं और दूसरी पार्टियों पर वो सवाल उठाते हैं. अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के लिए काम करते हैं.

किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और आवागमन लगा रहता है. इससे कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को उसकी मर्जी से काम करने का अधिकार है. जिस भी नेता का जहां मन करे, वो जा सकता है.

भूपेंद्र हुड्डा का अभय चौटाला पर निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी का बंटाधार करने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. वो दूसरी पार्टियों की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए काम अभय सिंह चौटाला कर रहे हैं. चाहे राज्यसभा के चुनाव हो या फिर राष्ट्रपति के चुनाव हो. बीजेपी को वोट देने वाले अभय सिंह चौटाला हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा फिलहाल वो धन्यवाद दौरा कर रहे हैं। जब दौर पूरे हो जाएंगे तो वो विधानसभा की तैयारी में जुट जाएंगे.

बीजेपी पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि वो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भी आधी सीट कांग्रेस के पाले में आई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मौजूदा भाजपा सरकार लोगों को लुभाने के लिए अनेक घोषणाएं कर रही है. ये सभी घोषणाएं मेरे द्वारा की गई है. जो भाजपा अपना रही है, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि प्रदेश में आने वाला वक्त कांग्रेस का है.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अभय चौटाला- भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी से मिलीभगत कर कांग्रेस को खत्म करने का प्लान बनाया - Abhay Chautala on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें- चौधरी बंसीलाल की विरासत को लेकर किरण चौधरी का सांसद जयप्रकाश को करारा जवाब, कहा- नेहरू और राजीव गांधी के बाद कांग्रेस की विरासत किसने संभाली? - Kiran Chaudhary on Jayaprakash

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.