ETV Bharat / state

सीएम विष्णु देव साय के तंज को भूपेश बघेल ने बताया सियासत में हल्का बयान - sleeper cells in every party

मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हर पार्टी में आज स्लीपर सेल हैं. भूपेश बघेल प्रचार के लिए हल्दी वार्ड पहुंचे थे. बघेल ने कहा कि सीएम को मैं गंभीर मानता था लेकिन अब वो हल्का बयान देने लगे हैं.

SLEEPER CELLS IN EVERY PARTY
सियासत में हल्का बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 6:47 PM IST

सियासत में हल्का बयान

राजनांदगांव: प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही भूपेश बघेल लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. राजनांगांव के हल्दी वार्ड में प्रचार के दौरान बघेल ने एक बार फिर स्लीपर सेल पर बयान दिया है. बघेल ने कहा कि हर पार्टी में स्लीपर सेल के लोग हैं. कुछ इधर हैं तो कुछ उधर भी हैं.

जारी है स्लीपर सेल वाले बयान पर विवाद: हल्दी वार्ड में प्रचार के लिए पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में विरोधी की चिंगारी उठ रही है. बघेल ने कहा कि यहां भी एक दो लोग हैं जो स्लीपर सेल में लगे हैं.

कहां से उठा विवाद: 18 मार्च को चुनाव प्रचार के लिए भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे थे. राजनांदगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था. मंच पर जब पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव पहुंचे तो उन्होने पार्टी को जमकर खोरी खोटी सुनाई. पार्टी को इतना कोसा कि मंच पर बैठे एक नेता वैष्णव को रोकने की कोशिश. रोकने के बाद भी दाऊ नहीं रुके और पार्टी को जमकर लताड़ लगाई. दाऊ के बयान पर बाद में भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ स्लीपर सेल वाले हमारे यहां आ गए हैं. पूर्व सीएम के इस बयान पर विवाद और बढ़ा. दाऊ और अरुण सिसोदिया ने तो खुलेआम पार्टी के खिलाफ बगवात का झंडा बुलंद कर दिया.

जिस पार्टी ने दावा किया था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. क्या आज महादेव एप बंद हो गया. महादेव एप आज भी चल रहा है तो फिर कौन प्रोटेक्शन मनी ले रहा है. महादेव एप पर हमारी सरकार ने कार्रवाई की. 70 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किए. हमने जांच शुरु की अब हमारे ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है, मेरे ऊपर मामला दर्ज कराया जा रहा है. सीएम ने जो बयान दिया है उसे मैं हल्का बयान मानता हूं. किसी दिन में मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी सच्चाई सबके सामने रखूंगा. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

सीएम के बयान को बताया हल्का: सीएम विष्णु देव साय ने महादेव एप के मुद्दे पर एक्स पोस्ट में बघेल पर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया था. सीएम ने प्रचार के मंच से कहा था कि चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना है. सीएम के बयान पर भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बघेल ने कहा कि मैं सीएम को एक गंभीर व्यक्ति मानता था. सीएम ने हल्का बयान दिया है जो ठीक नहीं है.

"18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा, क्या एक भी गरीब को आवास मिला": भूपेश बघेल - Rajnandgaon Lok Sabha
पंडरिया में भूपेश बघेल का भाजपा पर हमला, कहा- डरा धमकाकर की जा रही FIR - Bhupesh Baghel Attacks BJP
राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader

सियासत में हल्का बयान

राजनांदगांव: प्रदेश के पूर्व मुखिया भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही भूपेश बघेल लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. राजनांगांव के हल्दी वार्ड में प्रचार के दौरान बघेल ने एक बार फिर स्लीपर सेल पर बयान दिया है. बघेल ने कहा कि हर पार्टी में स्लीपर सेल के लोग हैं. कुछ इधर हैं तो कुछ उधर भी हैं.

जारी है स्लीपर सेल वाले बयान पर विवाद: हल्दी वार्ड में प्रचार के लिए पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में विरोधी की चिंगारी उठ रही है. बघेल ने कहा कि यहां भी एक दो लोग हैं जो स्लीपर सेल में लगे हैं.

कहां से उठा विवाद: 18 मार्च को चुनाव प्रचार के लिए भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे थे. राजनांदगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था. मंच पर जब पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव पहुंचे तो उन्होने पार्टी को जमकर खोरी खोटी सुनाई. पार्टी को इतना कोसा कि मंच पर बैठे एक नेता वैष्णव को रोकने की कोशिश. रोकने के बाद भी दाऊ नहीं रुके और पार्टी को जमकर लताड़ लगाई. दाऊ के बयान पर बाद में भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ स्लीपर सेल वाले हमारे यहां आ गए हैं. पूर्व सीएम के इस बयान पर विवाद और बढ़ा. दाऊ और अरुण सिसोदिया ने तो खुलेआम पार्टी के खिलाफ बगवात का झंडा बुलंद कर दिया.

जिस पार्टी ने दावा किया था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. क्या आज महादेव एप बंद हो गया. महादेव एप आज भी चल रहा है तो फिर कौन प्रोटेक्शन मनी ले रहा है. महादेव एप पर हमारी सरकार ने कार्रवाई की. 70 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किए. हमने जांच शुरु की अब हमारे ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है, मेरे ऊपर मामला दर्ज कराया जा रहा है. सीएम ने जो बयान दिया है उसे मैं हल्का बयान मानता हूं. किसी दिन में मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी सच्चाई सबके सामने रखूंगा. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

सीएम के बयान को बताया हल्का: सीएम विष्णु देव साय ने महादेव एप के मुद्दे पर एक्स पोस्ट में बघेल पर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया था. सीएम ने प्रचार के मंच से कहा था कि चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना है. सीएम के बयान पर भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बघेल ने कहा कि मैं सीएम को एक गंभीर व्यक्ति मानता था. सीएम ने हल्का बयान दिया है जो ठीक नहीं है.

"18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा, क्या एक भी गरीब को आवास मिला": भूपेश बघेल - Rajnandgaon Lok Sabha
पंडरिया में भूपेश बघेल का भाजपा पर हमला, कहा- डरा धमकाकर की जा रही FIR - Bhupesh Baghel Attacks BJP
राजनांदगांव में कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र दाऊ को मिली सुरक्षा, सुरेंद्र दास वैष्णव ने जताई थी खतरे की आशंका - Bhupesh Baghel an arrogant leader
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.