ETV Bharat / state

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पहुंचे भूपेश बघेल, परिजनों ने की नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग - prasant sahu death case - PRASANT SAHU DEATH CASE

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोहारडीह पहुंचे. बघेल मृतक प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि ''पुलिस ने बड़ी ही बेरहमी से प्रशांत साहू की पिटाई की''. प्रशांत साहू के परिवार वालों ने शासन से सरकार नौकरी और एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है.

PRASANT SAHU DEATH CASE
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 7:38 PM IST

कबीरधाम: कवर्धा जिला जेल में बुधवार को लोहारडीह गांव में हुए अग्निकांड और हत्याकांड में आरोपी रहे प्रशांत साहू की मौत हो गई. रात 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. आज प्रशांत साहू के शव का अंतिम संस्कार किया गया. आरोप है कि बीते दिनों उपद्रवियों ने उप सरपंच के घर में आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में उप सरपंच की मौत हो गई थी. पुलिस अग्निकांड के केस में गांव के 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. मृतक प्रशांत साहू को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से प्रशांत की मौत हुई है.

नौकरी और 1 करोड़ देने की मांग (ETV Bharat)

अंतिम संस्कार में मां और भाई हुए शामिल: अंतिम संस्कार में प्रशांत साहू की मां सरस्वती साहू और छोटा भाई भी शामिल हुए. गुरुवार सुबह कवर्धा जेल में बंद मृतक प्रशांत के छोटे भाई को कबीरधाम लाया गया. दुर्ग जेल में बंद प्रशांत की मां को भी अंतिम संस्कार में शामिल कराने के लिए पुलिस कवर्धा लेकर आई. परिजनों का आरोप है कि ''पुलिस ने प्रशांत की बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते उसकी मौत हुई है''.

पुलिस ने बड़ी ही बेरहमी के साथ बेटे की पिटाई की. पुलिस की पिटाई से प्रशांत की मौत हुई: सरस्वती साहू, मृतक प्रशांत साहू की मां

हमें पुलिस ने बड़ी बेरहमी से पीटा, जबरन उठा ले गई. मेरे भाई के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं : कन्हैया साहू, मृतक का भाई

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पहुंचे भूपेश बघेल: प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी शामिल हुए. भूपेश बघेल ने कहा कि मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान से साफ है कि प्रशांत साहू की पिटाई पुलिस वालों ने बेदर्दी के साथ की. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि मृतक के भाई और मां की भी पिटाई पुलिस ने की है. दोनों ठीक से चल फिर नहीं पा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कलेक्टर से मांग की है कि जेल में बंद लोगों से उनको मुलाकात करने की इजाजत दी जाए.

सब लोगों को पकड़कर जानवर से भी बदतर स्थिति में मारे हैं, यह बहुत दुखद है: भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग: पीड़ित परिवार ने शासन से परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. परिवार ने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ देने की भी मांग की है.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
लोहारडीह पहुंचे भूपेश बघेल, किसान शिवप्रसाद साहू की मौत को बताया हत्या, दोबारा पोस्टमार्टम की मांग - Bhupesh Baghel reached Lohardih
कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village

कबीरधाम: कवर्धा जिला जेल में बुधवार को लोहारडीह गांव में हुए अग्निकांड और हत्याकांड में आरोपी रहे प्रशांत साहू की मौत हो गई. रात 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया. आज प्रशांत साहू के शव का अंतिम संस्कार किया गया. आरोप है कि बीते दिनों उपद्रवियों ने उप सरपंच के घर में आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में उप सरपंच की मौत हो गई थी. पुलिस अग्निकांड के केस में गांव के 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. मृतक प्रशांत साहू को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से प्रशांत की मौत हुई है.

नौकरी और 1 करोड़ देने की मांग (ETV Bharat)

अंतिम संस्कार में मां और भाई हुए शामिल: अंतिम संस्कार में प्रशांत साहू की मां सरस्वती साहू और छोटा भाई भी शामिल हुए. गुरुवार सुबह कवर्धा जेल में बंद मृतक प्रशांत के छोटे भाई को कबीरधाम लाया गया. दुर्ग जेल में बंद प्रशांत की मां को भी अंतिम संस्कार में शामिल कराने के लिए पुलिस कवर्धा लेकर आई. परिजनों का आरोप है कि ''पुलिस ने प्रशांत की बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते उसकी मौत हुई है''.

पुलिस ने बड़ी ही बेरहमी के साथ बेटे की पिटाई की. पुलिस की पिटाई से प्रशांत की मौत हुई: सरस्वती साहू, मृतक प्रशांत साहू की मां

हमें पुलिस ने बड़ी बेरहमी से पीटा, जबरन उठा ले गई. मेरे भाई के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं : कन्हैया साहू, मृतक का भाई

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पहुंचे भूपेश बघेल: प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी शामिल हुए. भूपेश बघेल ने कहा कि मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान से साफ है कि प्रशांत साहू की पिटाई पुलिस वालों ने बेदर्दी के साथ की. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि मृतक के भाई और मां की भी पिटाई पुलिस ने की है. दोनों ठीक से चल फिर नहीं पा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कलेक्टर से मांग की है कि जेल में बंद लोगों से उनको मुलाकात करने की इजाजत दी जाए.

सब लोगों को पकड़कर जानवर से भी बदतर स्थिति में मारे हैं, यह बहुत दुखद है: भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग: पीड़ित परिवार ने शासन से परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. परिवार ने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ देने की भी मांग की है.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
लोहारडीह पहुंचे भूपेश बघेल, किसान शिवप्रसाद साहू की मौत को बताया हत्या, दोबारा पोस्टमार्टम की मांग - Bhupesh Baghel reached Lohardih
कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village
Last Updated : Sep 19, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.