राजनांदगांव: महा षष्ठी के पावन मौके पर भूपेश बघेल मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना के लिए राजनांदगांव पहुंचे. माता के दर्शन और पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती रुझानों में हम बढ़िया कर रहे थे लेकिन जैसे ही ईवीएम की काउंटिंग शुरु हुई हम हारने लगे. चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए बघेल ने हरियाणा चुनाव के नतीजों को कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित बताया. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ. हम जीत रहे थे फिर अचानक से बाजी पलट गई.
हरियाणा के नतीजों पर उठाए सवाल: भूपेश बघेल ने कहा कि जो नतीजे सामने आए हैं वो हमारे लिए अप्रत्याशित हैं. हम इन नतीजों से खुश नहीं है. सर्वे में भी हम आगे चल रहे थे. बीजेपी सर्वे में हार रही थी. पोस्टल बैलेट जब खुला तो हम आगे थे. ऐसा क्या हुआ कि ईवीएम के खुलते ही बीजेपी आगे निकल गई. एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही हुआ.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी हम शुरुआत में आगे चल रहे थे फिर हार गए. हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही हुआ.: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन पर बोले बघेल: भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलवाद अब छत्तीसगढ़ और देश के बाकी हिस्सों से खत्म हो रहा है. नक्सलियों की थोड़ी बहुत उपस्थिति अब कुछ राज्यों में बची है. हमारे शासन काल में अबूझमाड़ के आस पास 600 गांवों को खाली कराया था. जिस जगह पर इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ है वहां पर हमने दो पुल भी अपनी सरकार में बनवाए. अबूझमाड़ में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए. सरकार की योजनाओं को हमने जनता तक पहुंचाया. लोगों को पीडीएस का चावल दिलाया. हमारे किए विकास के चलते इतना बड़ा ऑपरेशन सफल हो पाया.