कवर्धा: कांग्रेस विधायकों की बनी जांच कमेटी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल कवर्धा पहुंचे. कवर्धा के लोहारीडीह में बीते दिनों रघुनाथ साहू की झोपड़ी में जलने से मौत हो गई थी. भूपेश बघेल ने परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनको सांत्वना दी. रघुनाथ साहू के परिवार से मुलाकात के बाद बघेल शिवप्रसाद साहू के घर पहुंचे. परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि ''मृतक की डेड बॉडी को कब्र से निकाला जाना चाहिए. शव का दोबारा से पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए''. भूपेश बघेल ने शिवप्रसाद साहू की मौत को हत्या करार दिया.
दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की: रघुनाथ साहू के परिवार के लोगों से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि '' हमने परिवार के लोगों से मुलाकात की. गांव वालों और परिवार वालों से हमने बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. गांव वालों और परिवार वालों ने जो कुछ भी बताया है वह गंभीर गलती की ओर इशारा करता है. गांव में गुस्से का माहौल है. पुलिस ने समय रहते गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते ये घटना घटी. दोनों मृतक के बीच पुरानी रंजिश जमीन को लेकर थी. दोनों अलग अलग धाराओं में जेल भी जा चुके थे.
भूपेश बघेल का आरोप: भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई की जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ा. वहीं किसान शिवप्रसाद की मौत पर बोलते हुए बघेल ने कहा कि किसान की मौत को मध्य प्रदेश सरकार आत्महत्या बता रहा है. पुलिस ने आनन फानन में मामला रफा दफा कर दिया. बघेल ने कहा कि ग्रामीणों ने उनको बताया कि लाश संदिग्ध हालत में मिली थी. गांव वालों ने शक जताया है कि ग्राामीण की मौत मौत नहीं बल्कि हत्या है. बघेल ने शिवप्रसाद की डेड बॉडी को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.