ETV Bharat / state

कवर्धा पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल, कहा- बीजेपी की सरकार में तेजी से बढ़ा अपराध

Bhupesh Baghel attacked Sai government: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा दौरे पर थे. बघेल ने इस दौरान साय सरकार पर चुन चुनकर हमले किए.

Bhupesh Baghel Kawardha Visit
कवर्धा पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:09 PM IST

भाजपा शासनकाल में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा शासन काल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने की बात कही.

कवर्धा पहुंचे भूपेश बघेल: दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब दोनों प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरा करना शुरू कर दिए हैं. इस बीच सोमवार को राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बघेल कवर्धा के सिद्धपीठ विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर और भोरमदेव मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना किए.

भूपेश बघेल का भाजपा पर प्रहार: इसके बाद पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने प्रदेश के भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, "प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं चला पा रही. सरकार कौन चला रहा है. पता ही नहीं चलता. हर दिन हत्या, रेप, लूट जैसे बड़े-बड़े वारदात हो रहे है. कांग्रेस की सरकार थी तो ये भाजपाईयों ने आरोप लगा रहे थे कि नक्सली हमला से भाजपा नेताओं हत्या हो रही है. अब तो भाजपा की सरकार है. तीन माह में बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की नक्सली हमले से हत्या हो गई है. गृह मंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. अब अपने नेताओं को सुरक्षा क्यों नही दे पा रही है सरकार."

बता दें कि राजनांदगांव में बीजेपी ने संतोष पांडेय को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ,दुर्ग से राजेंद्र साहू पर दांव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जीतेंगे हम
राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पोस्टर फाड़ने पर बवाल, कांग्रेस ने दर्ज कराया एफआईआर
भूपेश बघेल का सरकार पर सियासी प्रहार, फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बना रही सरकार

भाजपा शासनकाल में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा शासन काल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने की बात कही.

कवर्धा पहुंचे भूपेश बघेल: दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब दोनों प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरा करना शुरू कर दिए हैं. इस बीच सोमवार को राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बघेल कवर्धा के सिद्धपीठ विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर और भोरमदेव मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना किए.

भूपेश बघेल का भाजपा पर प्रहार: इसके बाद पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने प्रदेश के भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, "प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं चला पा रही. सरकार कौन चला रहा है. पता ही नहीं चलता. हर दिन हत्या, रेप, लूट जैसे बड़े-बड़े वारदात हो रहे है. कांग्रेस की सरकार थी तो ये भाजपाईयों ने आरोप लगा रहे थे कि नक्सली हमला से भाजपा नेताओं हत्या हो रही है. अब तो भाजपा की सरकार है. तीन माह में बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की नक्सली हमले से हत्या हो गई है. गृह मंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. अब अपने नेताओं को सुरक्षा क्यों नही दे पा रही है सरकार."

बता दें कि राजनांदगांव में बीजेपी ने संतोष पांडेय को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ,दुर्ग से राजेंद्र साहू पर दांव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जीतेंगे हम
राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पोस्टर फाड़ने पर बवाल, कांग्रेस ने दर्ज कराया एफआईआर
भूपेश बघेल का सरकार पर सियासी प्रहार, फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बना रही सरकार
Last Updated : Mar 11, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.