कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही भाजपा शासन काल में प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने की बात कही.
कवर्धा पहुंचे भूपेश बघेल: दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब दोनों प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरा करना शुरू कर दिए हैं. इस बीच सोमवार को राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बघेल कवर्धा के सिद्धपीठ विंध्यवासिनी मंदिर, महामाया मंदिर और भोरमदेव मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना किए.
भूपेश बघेल का भाजपा पर प्रहार: इसके बाद पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने प्रदेश के भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, "प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं चला पा रही. सरकार कौन चला रहा है. पता ही नहीं चलता. हर दिन हत्या, रेप, लूट जैसे बड़े-बड़े वारदात हो रहे है. कांग्रेस की सरकार थी तो ये भाजपाईयों ने आरोप लगा रहे थे कि नक्सली हमला से भाजपा नेताओं हत्या हो रही है. अब तो भाजपा की सरकार है. तीन माह में बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की नक्सली हमले से हत्या हो गई है. गृह मंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. अब अपने नेताओं को सुरक्षा क्यों नही दे पा रही है सरकार."
बता दें कि राजनांदगांव में बीजेपी ने संतोष पांडेय को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं.