रायपुर: सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चुनावी बॉन्ड की योजना को रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिकार का उल्लंघन करता है. कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. रायपुर में भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है. बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है. पूरा देश इस फैसले का स्वागत करता है. बीजेपी के लोग कहते थे कि उनपर कोई गंभीर आरोप नहीं लगे हैं. अब सबसे बड़ा आरोप है कि बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड योजना की मदद से पैसा जमा किया.
क्या है कोर्ट का आदेश?: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि संबंधित बैंक को राजनीतिक दलों द्वारा जो पैसे का भुगतान कराया गया उन तमाम चुनावी बॉन्ड की जानकारी अब देनी होगी. पूरी जानकारी छह मार्च को चुनाव आयोग के सामने रखना है. साथ ही संबंधित बैंक को मिली जानकारी भी अपने वेबसाइट पर देना होगा. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से समूचा विपक्ष जहां बीजेपी पर हमलावर है वहीं बीजेपी अब बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब इस मुद्दे पर सियासत गर्माने की कोशिशों में जुट गई है.