कवर्धा: राजीव भवन में आयोजित महिला कांग्रेस के तीज मिलन समारोह में भूपेश बघेल शामिल हुए. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बघेल ने सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि '' हमारी सरकार में जनता के विकास से जुड़ी योजनाओं को चलाया गया. सरकर बदलते ही हमारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. हमापुरुषों के नाम पर जो कल्याणकारी योजनाएं थी उसे भी रोक दिया. कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेताओं को कोई जिम्मेदारी वाला पद नहीं दिया, ये दुर्भाग्य है.''
'' सरकार कौन चला रहा है पता नहीं '': पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि '' राज्यपाल भी बैठक कर रहे हैं ऐसे में पता ही नहीं चल रहा है कि आखिर सरकार को चला कौन रहा है. बघेल ने दावा किया कि जो भी कल्याणकारी योजनाएं कांग्रेस के वक्त में शुरु हुई उसे बीजेपी ने आते ही बंद कर दिया. महापुरुषों के नाम पर जो स्कीम चल रही थी उसे भी रोक दिया''. बघेल ने कहा कि '' प्रदेश में गौ तस्करी और चोरी, लूट जैसे गंभीर अपराध बढ़ गए हैं. पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है.''
चंद्रनाहूं कुर्मी समाज के 53वें अधिवेशन में हुए शामिल: छिरहा के राजीव भवन में तीज मिलन समारोह के बाद बघेल पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. बघेल यहां चंद्रनाहूं कुर्मी समाज के 53वें अधिवेशन में शामिल हुए. कुर्मी समाज को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि '' कुर्मी समाज के लोग बड़ी संख्या में खेती किसानी करते हैं. हमारी सरकार में हमने खेती किसानी से जुड़ी कई योजनाएं चलाई. किसानों को आगे ले जाने का काम किया. हमारी सरकार के जाते ही सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया. किसी भी कुर्मी नेता को कोई पद नहीं दिया गया.''