प्रयागराज: मध्य प्रदेश के रहने वाले बीएचयू के जूनियर डॉक्टर का शव संगम नगरी प्रयागराज में यमुना नदी में मिला है. डॉ. सौरभ अहिरवार की 14 मार्च की रात को नए यमुना पुल पर उनकी बाइक लावारिस हालात में मिली थी. जिसके 3 दिन बाद रविवार को उनका शव औद्योगिक थाना क्षेत्र में गंगा नदी में पाया गया.
शुरुआती जांच पड़ताल में यह पता चल रहा है कि डॉक्टर को कोई ब्लैकमेल कर रहा था.यह भी पता चला है की आत्महत्या से पहले डॉक्टर ने किसी महिला से काफी देर तक फोन पर बात भी की थी. अब डॉक्टर के घरवाले उनकी मौत की वजह का पता लगाकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.
सुसाइड से पहले पिता को की थी कॉल: मध्य प्रदेश के रहने वाले सौरभ अहिरवार 13 मार्च को वाराणसी से प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर वो एक रात रहने के बाद 14 मार्च की रात में नए यमुना पुल पर गए और पिता को कॉल करके बताया कि वो यमुना में कूद कर जान देने जा रहे हैं.
इतना कहकर फोन काट दिया. जिसके बाद डॉक्टर के परिजन और दोस्त नए यमुना पुल पर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टर की बाइक खड़ी मिली. पुलिस और गोताखोरों ने तीन दिन तक तलाश की जिसके बाद लाश शहर से दूर औद्योगिक थाना क्षेत्र में गंगा नदी में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
कौन डॉक्टर को कर रहा था ब्लैकमेल: डॉ. सौरभ के भाई रवि अहिरवार ने इस मामले में आरोप लगाया है कि कोई उसके भाई को ब्लैक मेल कर रहा था. जिस कारण 90 हजार मासिक आय होने के बाद भी वो घर से और दोस्तों से रुपये उधार ले रहा था. रवि का कहना है कि उनके भाई की मौत के पीछे कोई साजिश है. जिसका पता लगाने के लिए पूरे मामले की जांच की जानी जरूरी है.
घरवालों का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने सुसाइड से पहले जिस महिला से काफी देर तक बात की है, उसका पता लगाकर उससे पूछताछ करने पर पूरी जानकारी मिल जाएगी. परिवार वाले डॉ. सौरभ की मोबाइल कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
वहीं इस मामले में डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय का कहना है कि डॉक्टर का शव मिल गया है. घरवालों को सूचना देने के साथ वाराणसी पुलिस को सूचना दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.