भोपाल। देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. इसके लिए देश भर में निर्वाचन आयोग लगातार लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस महापर्व में अपना अमूल्य वोट करने की अपील कर रहा है. इसी के चलते शनिवार को राजधानी भोपाल में निर्वाचन आयोग द्वारा एक अनोखी पहल की गई है. जिसके तहत इस अभियान में ट्रांसजेंडर्स को भी शामिल किया गया और भोपाल में ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो आयोजित किया. जिसमें भोपाल की स्वीप आइकॉन हाजी सुरैया ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.
ट्रांसजेंडर्स फैशन शो से मतदान की अपील
भोपाल में ट्रांसजेंडर फैशन शो का अनूठा आयोजन किया गया. अनूठा इसलिए कि यह पहला मौका था जब इस तरह के आयोजन में ट्रांसजेंडर को मुख्य भूमिका में शामिल किया गया और उन्होंने भी पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित किया. साथ ही समाज के लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में आगे बढ़कर अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस आयोजन में जहां बुजुर्ग मतदाता शामिल हुए वहीं उनके साथ फर्स्ट टाइम वोटर भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज एक निमंत्रण ऐसा भी! शादी के कार्ड में मेहमानों से की अनोखी अपील |
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने जागरुकता अभियान
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के तमाम जागरकता अभियान के बीच शनिवार को अनोखे ट्रांसजेंडर फैशन शो का आयोजन हुआ. जिसमें ट्रांसजेंडर्स ने रैम्प पर वॉक किया. बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच और स्वीप आइकॉन भी इस फैशन शो में शमिल हुए. 10 नंबर मार्केट में हुए इस फैशन शो में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह भी मौजूद रहें. स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी रीतेश शर्मा ने बताया कि "चुनाव में सभी की भागीदारी के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया गया. ट्रांसजेंडर्स ने पहली बार रैम्प वॉक किया. इसके साथ ही काल बेलिया नृत्य का भी प्रदर्शन भी किया गया". इस अनोखे फैशन शो का समापन मतदान की शपथ के बाद हुआ.