ETV Bharat / state

BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर, मैं व्यक्ति विशेष नहीं, सही समय पर सही जगह गया - Vikram Ahake on kamal nath - VIKRAM AHAKE ON KAMAL NATH

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ को एक और बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद विक्रम अहाके ने कहा वह व्यक्ति विशेष नहीं है.

VIKRAM AHAKE ON KAMAL NATH
BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर, मैं व्यक्ति विशेष नहीं, सही समय पर सही जगह गया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:33 PM IST

BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके ने कमलनाथ का साथ छोड़ दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी बदलने के सवाल पर वे कहते हैं कि सही समय पर, सही जगह जाया जाए तो ही अच्छा होता है. छिंदवाड़ा की 2 लाख लोगों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है, उनकी अपेक्षाएं पूरी करना है. प्रधानमंत्री और सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलकार ही विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सकता है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर वे कहते हैं कि इस बार छिंदवाड़ा में तस्वीर बदली दिखाई देगी.

कमलनाथ का मेरे ऊपर बहुत अहसान

छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके प्रदेश के सबसे कम उम्र के महापौर हैं. उनकी उम्र सिर्फ 34 साल है. गरीब आदिवासी परिवार से आते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं. मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने लंबे समय तक सांसद प्रतिनिधि के तौर पर काम किया. जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता भी रहे. बताया जाता है कि कमलनाथ की सिफारिश पर उन्हें नगर निगम महापौर का टिकट दिया गया. चुनाव में उन्होंने नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अनंत धुर्वे को 3786 वोटों से हराया था. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का साथ छोड़ने के सवाल पर वे कहते हैं कि 'कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. मेरे प्रति उनका बहुत अहसान है, लेकिन मैं व्यक्ति विशेष नहीं हूं. मेरे ऊपर छिंदवाड़ा के 2 लाख लोगों की जिम्मेदारी है, उनकी अपेक्षाएं पूरी करना मेरी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री और सीएम के साथ कंधा मिलाकर चलने से ही विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंध, छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल

कांग्रेस की टूट रोकने का नहीं मिल रहा 'फेविकॉल', विदिशा में एक साथ सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा के हुए

मुख्यमंत्री के संपर्क में थे महापौर

वैसे बीजेपी ने छिंदवाड़ा की कमान सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है, लेकिन बीजेपी में शामिल हुए छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संपर्क में थे. वे कहते हैं कि 'मुख्यमंत्री से वे लगातार संपर्क में थे. कार्यक्रमों में भी मुलाकात हो रही थी. बताया जाता है कि विक्रम रविवार दोपहर भोपाल पहुंच गए थे. देर शाम उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और फिर बीजेपी में आना तय हो गया, कि किन शर्तों पर वे बीजेपी में आए ? जवाब में वे कहते हैं कि कोई शर्त नहीं थी, सिर्फ विकास का मुद्दा ही है.' लोकसभा चुनाव का यह समय ही पार्टी बदलने के लिए ठीक लगा? जवाब में विक्रम कहते हैं कि 'सही समय में सही जगह जाया जाए तो ही अच्छा होता है. अभी कई और छिंदवाड़ा के नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आएंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में बीजेपी का झंडा लहराएगा.'

BJP ज्वाइन करने के बाद बोले छिंदवाड़ा मेयर

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहाके ने कमलनाथ का साथ छोड़ दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी बदलने के सवाल पर वे कहते हैं कि सही समय पर, सही जगह जाया जाए तो ही अच्छा होता है. छिंदवाड़ा की 2 लाख लोगों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है, उनकी अपेक्षाएं पूरी करना है. प्रधानमंत्री और सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलकार ही विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सकता है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर वे कहते हैं कि इस बार छिंदवाड़ा में तस्वीर बदली दिखाई देगी.

कमलनाथ का मेरे ऊपर बहुत अहसान

छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके प्रदेश के सबसे कम उम्र के महापौर हैं. उनकी उम्र सिर्फ 34 साल है. गरीब आदिवासी परिवार से आते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं. मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने लंबे समय तक सांसद प्रतिनिधि के तौर पर काम किया. जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता भी रहे. बताया जाता है कि कमलनाथ की सिफारिश पर उन्हें नगर निगम महापौर का टिकट दिया गया. चुनाव में उन्होंने नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अनंत धुर्वे को 3786 वोटों से हराया था. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का साथ छोड़ने के सवाल पर वे कहते हैं कि 'कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. मेरे प्रति उनका बहुत अहसान है, लेकिन मैं व्यक्ति विशेष नहीं हूं. मेरे ऊपर छिंदवाड़ा के 2 लाख लोगों की जिम्मेदारी है, उनकी अपेक्षाएं पूरी करना मेरी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री और सीएम के साथ कंधा मिलाकर चलने से ही विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंध, छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल

कांग्रेस की टूट रोकने का नहीं मिल रहा 'फेविकॉल', विदिशा में एक साथ सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा के हुए

मुख्यमंत्री के संपर्क में थे महापौर

वैसे बीजेपी ने छिंदवाड़ा की कमान सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है, लेकिन बीजेपी में शामिल हुए छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संपर्क में थे. वे कहते हैं कि 'मुख्यमंत्री से वे लगातार संपर्क में थे. कार्यक्रमों में भी मुलाकात हो रही थी. बताया जाता है कि विक्रम रविवार दोपहर भोपाल पहुंच गए थे. देर शाम उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और फिर बीजेपी में आना तय हो गया, कि किन शर्तों पर वे बीजेपी में आए ? जवाब में वे कहते हैं कि कोई शर्त नहीं थी, सिर्फ विकास का मुद्दा ही है.' लोकसभा चुनाव का यह समय ही पार्टी बदलने के लिए ठीक लगा? जवाब में विक्रम कहते हैं कि 'सही समय में सही जगह जाया जाए तो ही अच्छा होता है. अभी कई और छिंदवाड़ा के नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आएंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में बीजेपी का झंडा लहराएगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.