ETV Bharat / state

भोपाल की बेशर्म सड़क, रास्ता गायब हुआ तो लोगों ने सड़क पर लगाए बेशर्म के पौधे, जानें पूरी कहानी - Bhopal vidisha lost road

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 5:13 PM IST

राजधानी भोपाल से क्या एक सड़क गायब हो गई है? सवाल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट के बाद उठा है. इस ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने ना केवल इस गायब हुई सड़क का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. बल्कि ये भी बताया कि किस तरह से सरकार की नाक के नीचे से एक पूरी सड़क ही गायब हो गई और अब सड़क के अवशेषों पर यहां के ग्रामीण बेशर्म के पौधे लगा रहे हैं.

BHOPAL VIDISHA LOST ROAD
भोपाल की बेशर्म सड़क (Etv Bharat)

भोपाल : मामला भोपाल से विदिशा रोड वाले सूखी सेवनिया पंचायत का है. इस पंचायत के गांव की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब गांव के लोगों ने सड़क की खुदी पड़ी जगह पर बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. जिस जगह पर सड़क हुआ करती थी वहां गड्ढे और मिट्टी पड़ी हुई है. इस जगह का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौजवान बता रहा है कि कैसे ये सड़क गायब हुई और पूरे इलाके में मिट्टी के ढेर पड़े हैं.

नेता प्रतिपक्ष का पोस्ट- भोपाल में गायब हुई सड़क

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल विदिशा मार्ग के सुखी सेवनिया के इस वीडियो को पोस्ट किया है. सिंगार ने अपने पोस्ट में लिखा है, '' भोपाल से विदिशा वाले रोड पर सूखी सेवनिया पंचायत के गांव की सड़कों की हालत ये हो गई है कि अब लोगों ने यहां बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. ये करना जरुरी भी था क्योंकि सरकारी बेशर्मी जब सीमा पार करने लगे तो यही रास्ता है.''

Read more -

भोपाल में फीलगुड...साफ हुई राजधानी की आबोहवा, अधिकारियों ने बताया दमघोंटू हवा पर कैसे पाया कंट्रोल

जनत जवाब देगी : सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रोड की स्थिति का वीडियो जारी करते हुए आगे लिखा, '' ऐसी स्थिति में जनता फिर उसी अंदाज में जवाब देती है. दे भी रही है. यदि सरकार को जनता की परवाह नहीं है तो यही सही है कि गायब हुई सड़क पर बशर्म के झाड़ लगा दिए जाएं. बेशर्मी के जवाब में बेशरम का पौधारोपण कर दिया जाए.''

भोपाल : मामला भोपाल से विदिशा रोड वाले सूखी सेवनिया पंचायत का है. इस पंचायत के गांव की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब गांव के लोगों ने सड़क की खुदी पड़ी जगह पर बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. जिस जगह पर सड़क हुआ करती थी वहां गड्ढे और मिट्टी पड़ी हुई है. इस जगह का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौजवान बता रहा है कि कैसे ये सड़क गायब हुई और पूरे इलाके में मिट्टी के ढेर पड़े हैं.

नेता प्रतिपक्ष का पोस्ट- भोपाल में गायब हुई सड़क

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल विदिशा मार्ग के सुखी सेवनिया के इस वीडियो को पोस्ट किया है. सिंगार ने अपने पोस्ट में लिखा है, '' भोपाल से विदिशा वाले रोड पर सूखी सेवनिया पंचायत के गांव की सड़कों की हालत ये हो गई है कि अब लोगों ने यहां बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. ये करना जरुरी भी था क्योंकि सरकारी बेशर्मी जब सीमा पार करने लगे तो यही रास्ता है.''

Read more -

भोपाल में फीलगुड...साफ हुई राजधानी की आबोहवा, अधिकारियों ने बताया दमघोंटू हवा पर कैसे पाया कंट्रोल

जनत जवाब देगी : सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रोड की स्थिति का वीडियो जारी करते हुए आगे लिखा, '' ऐसी स्थिति में जनता फिर उसी अंदाज में जवाब देती है. दे भी रही है. यदि सरकार को जनता की परवाह नहीं है तो यही सही है कि गायब हुई सड़क पर बशर्म के झाड़ लगा दिए जाएं. बेशर्मी के जवाब में बेशरम का पौधारोपण कर दिया जाए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.