भोपाल : मामला भोपाल से विदिशा रोड वाले सूखी सेवनिया पंचायत का है. इस पंचायत के गांव की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब गांव के लोगों ने सड़क की खुदी पड़ी जगह पर बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. जिस जगह पर सड़क हुआ करती थी वहां गड्ढे और मिट्टी पड़ी हुई है. इस जगह का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौजवान बता रहा है कि कैसे ये सड़क गायब हुई और पूरे इलाके में मिट्टी के ढेर पड़े हैं.
ये हाल हैं #MP के विकास के !!!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) August 29, 2024
भोपाल से विदिशा वाले रोड पर सूखी सिवनिया पंचायत के गांव की सड़कों की हालत ये हो गई कि अब लोगों ने यहां बेशरम के झाड़ लगाना शुरू कर दिए!
यह करना जरूरी भी था।
... क्योंकि, सरकारी बेशर्मी जब सीमा पार करने लगे, तो यही रास्ता है कि जनता उसी अंदाज… pic.twitter.com/QeP9q2UW5S
नेता प्रतिपक्ष का पोस्ट- भोपाल में गायब हुई सड़क
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल विदिशा मार्ग के सुखी सेवनिया के इस वीडियो को पोस्ट किया है. सिंगार ने अपने पोस्ट में लिखा है, '' भोपाल से विदिशा वाले रोड पर सूखी सेवनिया पंचायत के गांव की सड़कों की हालत ये हो गई है कि अब लोगों ने यहां बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. ये करना जरुरी भी था क्योंकि सरकारी बेशर्मी जब सीमा पार करने लगे तो यही रास्ता है.''
Read more - भोपाल में फीलगुड...साफ हुई राजधानी की आबोहवा, अधिकारियों ने बताया दमघोंटू हवा पर कैसे पाया कंट्रोल |
जनत जवाब देगी : सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रोड की स्थिति का वीडियो जारी करते हुए आगे लिखा, '' ऐसी स्थिति में जनता फिर उसी अंदाज में जवाब देती है. दे भी रही है. यदि सरकार को जनता की परवाह नहीं है तो यही सही है कि गायब हुई सड़क पर बशर्म के झाड़ लगा दिए जाएं. बेशर्मी के जवाब में बेशरम का पौधारोपण कर दिया जाए.''