भोपाल: नए साल 2025 का स्वागत धरती ही नहीं बल्कि आसमान भी अपने अंदाज में कर रहा है. नए साल की तीसरी शाम यानि 3 जनवरी की शाम बेहद खास होने वाली है. खास होने की वजह है पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद चंद्रमा और शुक्र की जोड़ी बनती नजर आएगी. असल में हंसियाकार चंद्रमा और चमकती बिंदी सा दिखाई दे रहा शुक्र इस दिन जोड़ी बनाते हुए नजर आएंगे. खास बात ये है कि खुली आंखों से ही ये अद्भुत घटना देखी जा सकेगी.
'ग्रहों की ये नजदीकियां कहलाती हैं एपल्स'
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने बताया कि "3 जनवरी की शाम को पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और चमकती बिंदी के रूप में दिखता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे." बिना किसी टेलिस्कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि "वीनस और मून आपस में सिमटे हुए दिखाई देंगे. ये 2 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे. इस नजदीकी को टेक्नीकल रूप से एपल्स कहा जाता है."
- आसमान में दिखा अद्भुत खगोलीय नजारा, चंद्रमा ने पृथ्वी से मांगी चमक और वीनस से बनाई जोड़ी
- चंद्रमा के चारों ओर देखा गया रहस्यमयी घेरा, शहर से लेकर गांव में मच गया हल्ला, जानिये क्या कहते हैं इसे
सूर्यास्त के बाद 3 घंटे दिखेगा नजारा
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने बताया कि "वीनस और मून की इस जोड़ी को सूर्यास्त के बाद 3 घंटे से कुछ ज्यादा समय तक देखा जा सकेगा. ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से कुछ उंचाई पर दिखने के बाद धीरे-धीरे नीचे आती जाएगी. इस समय चतुर्थी का हंसियाकार चंद्रमा माईनस 10.7 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4.4 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा. किसी खुले स्थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी को खाली आंखों से देखा जा सकता है. ध्यान रखिये नववर्ष सप्ताह मनाती 3 जनवरी की शाम 6 से रात लगभग 9 बजे तक केवल सीमित समय के लिये ही यह नजारा दिखेगा."