भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियों को दोहराते हुए बताया कि ये पंक्तियां पीएम मोदी पर साकार होती हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि "वसुधा का नेता कौन हुआ. भूखंड विजेता कौन हुआ. जिसने ना कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर काम किया." वीडी शर्मा ने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में मोदी सरकार के काम काज का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि इन 100 दिनों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए और 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी ने देश वासियों को दी है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रही है.
वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को कहा वसुधा का नेता
पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर वीडी शर्मा ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने बताया कि केवल 100 दिन के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश को 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. जिसमें 3 लाख करोड़ की सड़क और रेल परियोजनाएं हैं. इनके अलावा 5 हजार 600 करोड़ से सड़क नेटवर्क तैयार किया गया है. मध्यम वर्गीय परिवारों को 7 लाख तक टैक्स की राहत पहुंचा दी है. इसी तरीके से देश के 9 करोड़ 3 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंचाई है. अब तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों के बैंक खातों में 3 लाख करोड़ की राशि भेजी गई है.
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अगले एक सप्ताह तक " सेवा पखवाड़ा" मनाएगी।#HappyBdayModiji #100DaysOfModi3 pic.twitter.com/9sUFtI5N1N
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 17, 2024
यहां पढ़ें... रीवा दौरे पर डॉ. मोहन यादव, पीएम मोदी के जन्मदिन पर करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ "कांग्रेसियों में दम है तो मुझे चौराहे पर जिंदा जला दें" रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का चैलेंज |
बीजेपी का हर कार्यकर्ता खरीदेगा खादी
पीएम मोदी की सालगिरह पर बीजेपी पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मना रही है. जिसमें सप्ताह भर जनता से जुड़कर कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित करेंगे. पार्टी हर जिले में मेडिकल कैम्प आयोजित करेगी. इसके अलावा पीएम मोदी पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी. हर बूथ पर एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्राम आयोजित किया जाएगा. इसी तरह से 2 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू होगा. इसके तहत पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता महात्मा गांधी के संदेश को सार्थक करते हुए खादी की खरीदारी करेगा.