ETV Bharat / state

'इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद को भी कर देंगे ठीक', छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी - Politics On Chhatarpur Violence - POLITICS ON CHHATARPUR VIOLENCE

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुलडोजर एक्शन को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी मोहन यादव सरकार पर सवाल उठाए हैं. दोनों के नेताओं की नाराजगी पर बीजेपी सांसद वीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव सहित रामेश्वर शर्मा ने करारा जवाब दिया है.

POLITICS ON CHHATARPUR VIOLENCE
छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 4:41 PM IST

भोपाल: मघ्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर हमले के बाद कांग्रेस नेता की कोठी पर बुलडोजर चलाने को लेकर प्रदेश में सियासत गमाई हुई है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं द्वारा इस मामले में चुप्पी साधने को लेकर उन्होंने पार्टी को ही निशाने पर लिया. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'यदि इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसद भी कानून को हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी, यह उनको ध्यान रखना चाहिए. उधर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'सरकार समाज के कामों में मददगार रहती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है.'

छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी (ETV Bharat)

आरिफ बोले कांग्रेस चुप क्यों?

छतरपुर में थाने पर हमले की घटना में आरोपी का घर जमींदोज किए जाने के मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे सरकार का धर्म विशेष के खिलाफ नफरत का एक उदाहरण बताया है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस मौन है. कांग्रेस के किसी भी नेता की घटना पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसको लेकर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले जब कांग्रेस नेता पर कार्रवाई हुई, तब साथ थे, लेकिन अब जब समाज के किसी व्यक्ति पर सरकार मनमानी कार्रवाई कर रही है, तो कांग्रेस चुप क्यों है. कांग्रेस की इस नीति के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत है. घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह मकान तोड़ना ठीक नहीं है. जबकि उस मकान की परमिशन थी.'

वीडी शर्मा का करारा जवाब

उधर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और विधायक आरिफ मसूद के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि आरिफ मसूद ने भी कानून हाथ में लिया तो, वे भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि चाहे इमरान प्रतापगढ़ी हों या कोई और कानून अपने तरीके से काम करेगा. यदि कोई कानून अपने हाथ में लेगा तो वह किसी भी जाति, धर्म का हो या क्षेत्र हो, कार्रवाई होगी. यदि प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद भी कानून हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि 'उनको ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में कानूनन ही काम होगा. ऐसे लोगों के दवाब डालने से कार्रवाई प्रभावित नहीं होगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

यहां पढ़ें...

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

यूपी के इस राज्यसभा सदस्य का मोहन यादव सरकार को चैलेंज, बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट में घसीटेंगे

'मारपीट करने वालों को बिरयानी नहीं खिलाएंगे'

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'थाने में कोई आगजनी करे, पुलिस के साथ मारपीट करे, ऐसे लोगों को हम बिरयानी खिलाएं, यह चरित्र कांग्रेस का हो सकता है. प्रदेश की मोहन सरकार का नहीं है. थाना जलाने के लिए यदि गए हैं, तो ऐसे लोग आंतकवादी हैं. आरिफ मसूद अपने पत्र को खुद दस बार पढ़ लें. उसे फ्रेमिंग करके रख लें और राहुल बाबा को भी भेज दें.' उधर घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'कानून का जो उल्लंघन करेगा, कानून अपना रास्ता बनाएगा. सरकार समाज के कामों में मददगार रहती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है.'

भोपाल: मघ्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस थाने पर हमले के बाद कांग्रेस नेता की कोठी पर बुलडोजर चलाने को लेकर प्रदेश में सियासत गमाई हुई है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं द्वारा इस मामले में चुप्पी साधने को लेकर उन्होंने पार्टी को ही निशाने पर लिया. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'यदि इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसद भी कानून को हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी, यह उनको ध्यान रखना चाहिए. उधर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 'सरकार समाज के कामों में मददगार रहती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है.'

छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी (ETV Bharat)

आरिफ बोले कांग्रेस चुप क्यों?

छतरपुर में थाने पर हमले की घटना में आरोपी का घर जमींदोज किए जाने के मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे सरकार का धर्म विशेष के खिलाफ नफरत का एक उदाहरण बताया है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस मौन है. कांग्रेस के किसी भी नेता की घटना पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसको लेकर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि 'पहले जब कांग्रेस नेता पर कार्रवाई हुई, तब साथ थे, लेकिन अब जब समाज के किसी व्यक्ति पर सरकार मनमानी कार्रवाई कर रही है, तो कांग्रेस चुप क्यों है. कांग्रेस की इस नीति के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत है. घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह मकान तोड़ना ठीक नहीं है. जबकि उस मकान की परमिशन थी.'

वीडी शर्मा का करारा जवाब

उधर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और विधायक आरिफ मसूद के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि आरिफ मसूद ने भी कानून हाथ में लिया तो, वे भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि चाहे इमरान प्रतापगढ़ी हों या कोई और कानून अपने तरीके से काम करेगा. यदि कोई कानून अपने हाथ में लेगा तो वह किसी भी जाति, धर्म का हो या क्षेत्र हो, कार्रवाई होगी. यदि प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद भी कानून हाथ में लेंगे तो उन्हें भी ठीक करने में देर नहीं लगेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि 'उनको ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में कानूनन ही काम होगा. ऐसे लोगों के दवाब डालने से कार्रवाई प्रभावित नहीं होगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

यहां पढ़ें...

छतरपुर में हिंसा के बाद बुलडोजर एक्शन, थाने पर हमला करने वाले आरोपियों के आलीशान घर जमींदोज

यूपी के इस राज्यसभा सदस्य का मोहन यादव सरकार को चैलेंज, बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट में घसीटेंगे

'मारपीट करने वालों को बिरयानी नहीं खिलाएंगे'

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'थाने में कोई आगजनी करे, पुलिस के साथ मारपीट करे, ऐसे लोगों को हम बिरयानी खिलाएं, यह चरित्र कांग्रेस का हो सकता है. प्रदेश की मोहन सरकार का नहीं है. थाना जलाने के लिए यदि गए हैं, तो ऐसे लोग आंतकवादी हैं. आरिफ मसूद अपने पत्र को खुद दस बार पढ़ लें. उसे फ्रेमिंग करके रख लें और राहुल बाबा को भी भेज दें.' उधर घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'कानून का जो उल्लंघन करेगा, कानून अपना रास्ता बनाएगा. सरकार समाज के कामों में मददगार रहती है और असामाजिक तत्वों से निपटने में सक्षम है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.