ETV Bharat / state

भंजन बाई का राहुल गांधी से क्या है नाता? संसद में वीडी शर्मा ने याद दिलाया टपरियन का किस्सा - Rahul Gandhi Bhanjan Bai Connection - RAHUL GANDHI BHANJAN BAI CONNECTION

लोकसभा में बजट भाषण के दौरान वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को घेरते हुए टपरियन गांव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2008 में वे इस गांव के भंजन बाई के घर गए थे लेकिन उस परिवार की जिंदगी मोदी सरकार में ही बदली है.

Rahul Gandhi Bhanjan Bai Connection
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी को घेरते हुए टपरियन गांव का किया जिक्र (ANI)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 7:14 PM IST

भोपाल: लोकसभा में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को एमपी में खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने 2008 के राहुल गांधी के एमपी दौरे की याद दिलाई. वीडी शर्मा ने कहा कि 2008 में जब राहुल गांधी एमपी के बुंदेलखंड आए थे, तो वे टीकमगढ़ जिले के टपरियन गांव में रहने वाली भंजन बाई के घर गए थे. टपरियन गांव की भंजन बाई का इतने सालों में क्या हुआ...

टपरियन गांव निवासी भंजन बाई (ETV Bharat)

राहुल गांधी और टपरियन गांव का क्या है कनेक्शन

खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने टीकमगढ़ के टपरियन गांव की भंजन बाई के जरिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी अभी उदाहरण दे रहे थे कि मैं इनसे मिला उनसे मिला. मैं पूछना चाहता हूं कि 2008 में आपकी सरकार थी, 2014 तक भी आपकी सरकार चली थी. तो टपरियन गांव की भंजन बाई का क्या हुआ, जिससे आप मिलने गए थे." वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि उस बहन के सिर पर छत देने का काम किसी ने किया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

बीडी शर्मा ने संसद में राहुल गांधी पर किया हमला (Sansad TV)

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने जताया जनता का आभार, बोले- क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता

मान गये माननीय ! BJP के इस बड़े नेता का जलवा, सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को कराया एयरलिफ्ट

बुंदेलखंड की स्थिति जानने टीकमगढ आए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी 2008 में बुंदेलखंड के हालात जानने के मकसद से बुंदेलखंड के दौरे पर आए थे. हालांकि यहां वे केवल एक ही दिन रुके. उसी दौरान उन्होंने टीकमगढ़ जिले की टपरियन गांव में भी वे गए थे. वे एक रात भाषण के दौरान टपरियन गांव में रहने वाली भंजन बाई के यहां ठहरे थे. अब लोकसभा के बजट सत्र में टपरियन बाई का जिक्र लाकर सांसद वीडी शर्मा ने एक बार फिर टपरियन बाई को सुर्खियों में ला दिया है. वीडी शर्मा का आरोप है कि राहुल गांधी ने दौरा जरुर किया, भंजन बाई के घर में ठहरे भी, लेकिन उसकी जिंदगी मोदी सरकार में ही बदली.

भोपाल: लोकसभा में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को एमपी में खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने 2008 के राहुल गांधी के एमपी दौरे की याद दिलाई. वीडी शर्मा ने कहा कि 2008 में जब राहुल गांधी एमपी के बुंदेलखंड आए थे, तो वे टीकमगढ़ जिले के टपरियन गांव में रहने वाली भंजन बाई के घर गए थे. टपरियन गांव की भंजन बाई का इतने सालों में क्या हुआ...

टपरियन गांव निवासी भंजन बाई (ETV Bharat)

राहुल गांधी और टपरियन गांव का क्या है कनेक्शन

खजुराहो से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने टीकमगढ़ के टपरियन गांव की भंजन बाई के जरिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी अभी उदाहरण दे रहे थे कि मैं इनसे मिला उनसे मिला. मैं पूछना चाहता हूं कि 2008 में आपकी सरकार थी, 2014 तक भी आपकी सरकार चली थी. तो टपरियन गांव की भंजन बाई का क्या हुआ, जिससे आप मिलने गए थे." वीडी शर्मा ने आगे कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि उस बहन के सिर पर छत देने का काम किसी ने किया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

बीडी शर्मा ने संसद में राहुल गांधी पर किया हमला (Sansad TV)

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने जताया जनता का आभार, बोले- क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता

मान गये माननीय ! BJP के इस बड़े नेता का जलवा, सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को कराया एयरलिफ्ट

बुंदेलखंड की स्थिति जानने टीकमगढ आए थे राहुल गांधी

राहुल गांधी 2008 में बुंदेलखंड के हालात जानने के मकसद से बुंदेलखंड के दौरे पर आए थे. हालांकि यहां वे केवल एक ही दिन रुके. उसी दौरान उन्होंने टीकमगढ़ जिले की टपरियन गांव में भी वे गए थे. वे एक रात भाषण के दौरान टपरियन गांव में रहने वाली भंजन बाई के यहां ठहरे थे. अब लोकसभा के बजट सत्र में टपरियन बाई का जिक्र लाकर सांसद वीडी शर्मा ने एक बार फिर टपरियन बाई को सुर्खियों में ला दिया है. वीडी शर्मा का आरोप है कि राहुल गांधी ने दौरा जरुर किया, भंजन बाई के घर में ठहरे भी, लेकिन उसकी जिंदगी मोदी सरकार में ही बदली.

Last Updated : Jul 31, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.