भोपाल: एमपी में क्या अब राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बर्थ डे पुलिस थाने में मनाए जाने का नया ट्रेंड शुरू होने जा रहा है. ये सवाल इसलिए उठा कि आज ऐसी ही मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा टीटी नगर थाने पहुंच गए थे और फिर जब उन्हें कार्यकर्ता की सालगिरह मनाने की अनुमति नहीं मिली, तो कार्यकर्ता का बर्थ डे मनाने के बजाए पीसी शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर सुंदरकांड का पाठ करने बैठ गए.
जय सियाराम ,जय बजरंगबली...
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 20, 2024
अशोका गार्डन थाने में भाजपा कार्यकर्ता के जन्मदिवस पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ था। जिसके चलते आज टीटी नगर थाने में हमारे कार्यकर्ता श्री बंटी जैन जी के जन्मदिवस को मनाने हेतु #सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी।
किन्तु… pic.twitter.com/yHNsOUCGlO
पीसी की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मिले मौका
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा टीटी नगर थाने पहुंचे. उनकी मांग ये थी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता को थाना प्रांगण में जन्मदिन मनाने का मौका दिया जाए. पीसी शर्मा ने बाकायदा इसके लिए टीटी नगर थाने में आवेदन भी दिया. पीसी शर्मा का कहना था कि "हम सियासत नहीं कर रहे हैं. हम यहां केवल अनुमति मांगने आए थे. हमें सालगिरह मनाने के लिए अनुमति नहीं दी गई. जब अनुमति नहीं मिली तो हमने थाना प्रांगण के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया. अभी तो हम ये देख रहे हैं कि अशोका गार्डन थाने में एक्शन क्या हो रहा है. इसके बाद सभी जगह ये होगा."
यहां पढ़ें... दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, बोले- थाने में मनाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सालगिरह सरकार करेगी बिल्डरों का लाइसेंस सस्पेंड, कैलाश विजयवर्गीय का कॉलोनाइजर्स पर सख्ती का ऐलान |
पुलिस ने थाने में मनाया बर्थ डे, कांग्रेस ने सवाल उठाया
असल में इसके पहले अशोका गार्डन थाने में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व पार्षद नरेश जाधव का थाना परिसर में सालगिरह मनाते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ा एतराज जताया था. अब पीसी शर्मा टीटी नगर थाने में अपने कार्यकर्ता के सालगिरह की अनुमति लेने के लिए गए. जब कांग्रेस के कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने थाने के बाहर कार्यकर्ता बंटी जैन की सालगिरह मनाई.