ETV Bharat / state

भोपाल में भीषण हादसा, बस ने बाइक को लिया चपेट में, 3 महिलाओं सहित 4 की मौत - bhopal road accident

भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

BHOPAL ROAD ACCIDENT
भोपाल में भीषण हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:34 AM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. नर्मदापुरम रोड पर स्थित दानिश नगर चौराहे पर रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच एक बस की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. चारों बाग मुगालिया के रहने वाले थे और रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के बारे में लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण यहां लगभग रोज हादसे हो रहे हैं.

बस की टक्कर से चार की मौत
राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना के थाना प्रभारी अमित सोनी ने जानकारी दी कि, ''रविवार रात रानी कमलापति स्टेशन से मजदूरों को छोड़ने सलैया जा रही थी. रात में दानिश नगर चौराहे पर तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल महिला की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मृतकों की पहचान सीता लाहौरी, फूल सिंह और सरोज रानी के रूप में हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दुर्घटना होने के सही कारणों की जांच करने का काम कर रही है.

Also Read:

देवास में भीषण हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, ड्राइवरों और क्लीनर की मौत

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

सीहोर में बारिश का कहर, मकान गिरने से मलबे में दबी दो महिलाएं, बुजुर्ग की हुई मौत

BUS AND BOLERO COLLIDE IN SEONI
सिवनी में बस और बोलेरो में भिड़ंत (ETV Bharat)

बस और बोलेरो में भिड़ंत, 2 की मौत
सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम कोडिया के समीप एक यात्री बस और बोलेरो वाहन में भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बोलेरो सवार ग्राम विजयपानी निवासी हैं. जानकारी अनुसार, रविवार को यात्री बस बालाघाट से सिवनी की ओर आ रही थी और बोलेरो वाहन बालाघाट की ओर जा रही थी. बस और बोलेरो वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. थाना प्रभारी बरघाट ने बताया कि पुलिस को सुबह 11:00 बजे घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

भोपाल: राजधानी भोपाल में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. नर्मदापुरम रोड पर स्थित दानिश नगर चौराहे पर रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच एक बस की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. चारों बाग मुगालिया के रहने वाले थे और रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना के बारे में लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण यहां लगभग रोज हादसे हो रहे हैं.

बस की टक्कर से चार की मौत
राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना के थाना प्रभारी अमित सोनी ने जानकारी दी कि, ''रविवार रात रानी कमलापति स्टेशन से मजदूरों को छोड़ने सलैया जा रही थी. रात में दानिश नगर चौराहे पर तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल महिला की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मृतकों की पहचान सीता लाहौरी, फूल सिंह और सरोज रानी के रूप में हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दुर्घटना होने के सही कारणों की जांच करने का काम कर रही है.

Also Read:

देवास में भीषण हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, ड्राइवरों और क्लीनर की मौत

जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

सीहोर में बारिश का कहर, मकान गिरने से मलबे में दबी दो महिलाएं, बुजुर्ग की हुई मौत

BUS AND BOLERO COLLIDE IN SEONI
सिवनी में बस और बोलेरो में भिड़ंत (ETV Bharat)

बस और बोलेरो में भिड़ंत, 2 की मौत
सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम कोडिया के समीप एक यात्री बस और बोलेरो वाहन में भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बोलेरो सवार ग्राम विजयपानी निवासी हैं. जानकारी अनुसार, रविवार को यात्री बस बालाघाट से सिवनी की ओर आ रही थी और बोलेरो वाहन बालाघाट की ओर जा रही थी. बस और बोलेरो वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. थाना प्रभारी बरघाट ने बताया कि पुलिस को सुबह 11:00 बजे घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.