भोपाल। प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं चेकपोस्ट अब मैनुअली ऑपरेट नहीं होंगी. परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने ऐलान किया कि अब परिवहन चेकपोस्ट पूरी तरह से डिजिटल होंगे. परिवहन मंत्री ने कहा की इन चौकियों को गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाया जाएगा. इससे सिस्टम डिजिटल होगा और चुंगियों पर होने वाली अवैध वसूली बंद हो जाएगी.
अवैध वसूली पूरी तरह बंद
परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि परिवहन चेकपोस्ट को बंद नहीं किया जायेगा लेकिन उनमें होने वाली अवैध वसूली पूरी तरह से बंद की जाएगी. सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल होगा और गुजरात पैटर्न पर इसे अपनाया जाएगा. अभी लोकसभा चुनाव हैं लेकिन हमारी कोशिश ये है कि इसे जल्द से जल्द लागू कर दें.
परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली के आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं कि परिवहन विभाग चेकपोस्ट के जरिए भारी भ्रष्टाचार कर रहा है. इस आरोप पर पलटवार करते हुए उदय प्रताप ने कहा कि पहले वो ये देख लें कि उनकी 15 महीने की सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया है. आरोप लगाने के पहले जीतू पटवारी अपने गिरेबान में झांके.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में अब हर वाहन चालक को लगवानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें क्यों है जरूरी |
अपनाया जाएगा गुजरात मॉडल
प्रदेश में संचालित परिवहन चेकपोस्टों पर आवागमन को सुगम और सरल बनाने के लिए गुजरात राज्य की तर्ज पर चेकपोस्टों को बंद कर चेकिंग व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा. इससे जहां एक तरफ वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी वहीं दूसरी और वाहन चालकों के समय की बचत होगी.