ETV Bharat / state

भोपाल की सड़कों पर भयंकर जाम, एक-एक इंच खिसकना मुश्किल, रूट देखकर ही निकलें घर से

भोपाल में 13 अक्टूबर यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जिसके चलते पूरे शहर के रूट को बदला गया है.

BHOPAL TRAFFIC SYSTEM DIVERTED
भोपाल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रूट (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 5:02 PM IST

भोपाल: राजधानी में 13 अक्टूबर को दिन और रात दोनों के समय यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. मां दुर्गा के विसर्जन व चल समारोह के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन दिन के साथ-साथ रात के समय पर भी लागू रहेगा. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ और हताईखेड़ा डेम पर किया जाएगा. रविवार की रात्रि 8 बजे से चल समारोह निकाले जायेंगे.

इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन की झांकियों का चल समारोह भारत टाॅकीज तिराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी, इतवारा चौराहा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट आफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा. साथ ही कुछ झांकियां पाॅलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट में विर्सजन किया जाएगा. चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था इस प्रकार परिवर्तित रहेगी.

Durga idol immersion in bhopal
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते सड़क पर लगा जाम (ETV Bharat)

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

आज 13 अक्टूबर से आगामी आदेश तक सभी प्रकार के भारी वाहन खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा चौराहा, इस्लाम नगर, चोपड़ा कला चौराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ़, लालघाटी, नरसिंहगढ़ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा, भानपुर चौराहा, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. वहीं शाम 5 बजे से सभी प्रकार के सिटीबस, मैजिक, चार पहिया वाहन भारत टाॅकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंण्ड चौराहा और भोपाल टाकीज चौराहे के मध्य प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन भारत टाॅकिज से अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाॅकिज की ओर नहीं आ-जा सकेंगे.

Bhopal Immersion Goddess Idols
भोपाल के इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह (ETV Bharat)

इन मार्गों पर नहीं चलेंगी कोई वाहन

शाम 6 बजे से मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चौक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोड़ा नक्कास, बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगें. प्रतिमाएं व झाकियां नादरा बस स्टैण्ड चौराहे से भारत टाॅकीज के मध्य में कतार बद्ध होंगी. इस दौरान भोपाल टाॅकिज चौराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, सपना लाॅज तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां पढ़ें...

स्त्री 3 और जोंबी हाउस भूतों से बच भक्त आए देवी शरण में, देखें रंगीन हॉरर हाउस

मध्य प्रदेश का सबसे भव्य दुर्गा पंडाल! इसे देखा तो आंखों से बहते हैं झरझर आंसू

इन इलाकों से सफर करने से बचें

भोपाल में रविवार यानी 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते लगभग 2 दिनों तक पूरे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेंगी. बता दें कि आने वाले 2 दिनों तक किल पार्क, कमला पार्क, खटलापुरा, जहांगीराबाद, सराय साला, भदभदा आदि इलाकों से बड़ी संख्या में दुर्गा माता की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेंगी. जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम होगा. ऐसे में बिना किसी काम के घरों से बाहर ना निकलें. अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत ज्यादा समय की बर्बादी होगी.

भोपाल: राजधानी में 13 अक्टूबर को दिन और रात दोनों के समय यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. मां दुर्गा के विसर्जन व चल समारोह के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन दिन के साथ-साथ रात के समय पर भी लागू रहेगा. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ और हताईखेड़ा डेम पर किया जाएगा. रविवार की रात्रि 8 बजे से चल समारोह निकाले जायेंगे.

इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन की झांकियों का चल समारोह भारत टाॅकीज तिराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी, इतवारा चौराहा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट आफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा. साथ ही कुछ झांकियां पाॅलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट में विर्सजन किया जाएगा. चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था इस प्रकार परिवर्तित रहेगी.

Durga idol immersion in bhopal
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते सड़क पर लगा जाम (ETV Bharat)

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

आज 13 अक्टूबर से आगामी आदेश तक सभी प्रकार के भारी वाहन खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा चौराहा, इस्लाम नगर, चोपड़ा कला चौराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ़, लालघाटी, नरसिंहगढ़ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा, भानपुर चौराहा, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. वहीं शाम 5 बजे से सभी प्रकार के सिटीबस, मैजिक, चार पहिया वाहन भारत टाॅकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंण्ड चौराहा और भोपाल टाकीज चौराहे के मध्य प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन भारत टाॅकिज से अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाॅकिज की ओर नहीं आ-जा सकेंगे.

Bhopal Immersion Goddess Idols
भोपाल के इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह (ETV Bharat)

इन मार्गों पर नहीं चलेंगी कोई वाहन

शाम 6 बजे से मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चौक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोड़ा नक्कास, बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगें. प्रतिमाएं व झाकियां नादरा बस स्टैण्ड चौराहे से भारत टाॅकीज के मध्य में कतार बद्ध होंगी. इस दौरान भोपाल टाॅकिज चौराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, सपना लाॅज तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यहां पढ़ें...

स्त्री 3 और जोंबी हाउस भूतों से बच भक्त आए देवी शरण में, देखें रंगीन हॉरर हाउस

मध्य प्रदेश का सबसे भव्य दुर्गा पंडाल! इसे देखा तो आंखों से बहते हैं झरझर आंसू

इन इलाकों से सफर करने से बचें

भोपाल में रविवार यानी 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के चलते लगभग 2 दिनों तक पूरे शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेंगी. बता दें कि आने वाले 2 दिनों तक किल पार्क, कमला पार्क, खटलापुरा, जहांगीराबाद, सराय साला, भदभदा आदि इलाकों से बड़ी संख्या में दुर्गा माता की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलेंगी. जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम होगा. ऐसे में बिना किसी काम के घरों से बाहर ना निकलें. अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत ज्यादा समय की बर्बादी होगी.

Last Updated : Oct 13, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.