भोपाल। कमला नगर पुलिस लाइन में रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. मामला बुधवार की सुबह का है. परिजन ने बताया कि घटना से पहले उन्होंने सुबह उठकर स्नान किया, इसके बाद भगवान की पूजा की. हालांकि कमना नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, कि यह आत्महत्या है या हादसा.
पत्नि की बीमारी के कारण तनाव में थे
योगेंद्र यादव जोन 4 में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. अभी वो करीब डेढ़ महीने से सिक लीव पर थे. गुरुवार से उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि योगेंद्र की पत्नि कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं, उनका इलाज चल रहा है. इसी कारण वो काफी तनाव में रहते थे. बीते दो वर्षों से उनका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था. इसके अलावा उनके पिता चंद्रपाल यादव भी लकवा से ग्रस्त हैं.
इसलिए योगेंद्र की मृत्यु पर संस्पेंस बरकरार
परिजनों ने बताया कि योगेंद्र यादव के पास 315 बोर की लायसेंसी बंदूक थी. जिससे उन्होंने आत्महत्या कर ली. हादसे के बाद उनका चेहरा पहचानना मुश्किल था. योगेंद्र के बेटे ने बताया कि हाल में ही उन्होंने बंदूक की सर्विसिंग कराने की बात कही थी. ऐसे में परिजन का मानना है, कि हो सकता है, वो बंदूक साफ कर रहे हों और गलती से गोली चल गई हो. हालांकि पुलिस ने इसकी जांच एफएसएल से कराने की बात कही है. जिससे स्पष्ट हो सके, कि योगेंद्र यादव ने आत्महत्या की या फिर यह हादसा था.
योगेंद्र का बेटा भी पुलिस में तैनात
योगेंद्र के परिवार में उनकी पत्नि और पिता के साथ तीन बेटे हैं. पहला बेटा म्यूजिशियन, दूसरा बेटा प्राइवेट जॉब करता है. वहीं तीसरा बेटा पुलिस विभाग में ही तैनात है. वर्तमान में उसकी ड्यूटी विधायक रामेश्वर शर्मा के यहां प्राइवेट फालोगार्ड के तौर पर है. परिजनों ने बताया कि योगेंद्र यादव पुलिस विभाग में बीते 36 साल से काम कर रहे थे. चार साल बाद उनका रिटायरमेंट था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
यहां पढ़ें... मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO ने की आत्महत्या, पति से विवाद के बाद पूजा थापक ने उठाया खौफनाक कदम ग्वालियर में अधिवक्ता अनूप शर्मा ने किया सुसाइड, पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम |
हादसे के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस
परिजनों ने पुलिस को बताया कि योगेंद्र यादव ने सुबह करीब 9 बजे अपने बेटे अमित से बंदूक की सर्विसिंग कराने की बात कही थी. ऐसे में पुलिस हादसे के एंगल पर भी जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सीन रिक्रिएट भी किया है. जिसमें आत्महत्या की बात सामने आ रही है.