ETV Bharat / state

भोपाल में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, स्वच्छता प्रेरणा समारोह के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Traffic diverted today in Bhopal : आज मंगलवार 5 मार्च को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था दोपहर 1 बजे से देर शाम तक बदली रहेगी.

Traffic diverted today in Bhopal
भोपाल में आज इन रास्तों पर जाने से बचें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:22 AM IST

भोपाल. राजधानी में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता प्रेरणा समारोह (Swachhta Prerna Samaroh) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर दोपहर 1:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने कार्यक्रम के समय यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए डाइवर्टेड रूट्स का उपयोग करने का अनुरोध किया है.

इन रूट्स पर जाने से बचें

दोपहर 3 बजे से लालपरेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां विभिन्न पदों के लिए 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.ऐसे में इस कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव होगा. दोपहर 1 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

यातायात दबाव मार्ग : रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले वाहनों के लिए वैकपिक मार्ग

  • टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.

Read more -

तीन दिन में चालानी कार्रवाई से वसूले 45 लाख, मोटर व्हीकल एक्ट मामले में सरकार ने फिर कोर्ट को दिया ब्यौरा

5 हजार करोड़ से प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक, मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए वैकपिक मार्ग

  • रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
  • लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों-डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल. राजधानी में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता प्रेरणा समारोह (Swachhta Prerna Samaroh) का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर दोपहर 1:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने कार्यक्रम के समय यातायात विभाग द्वारा जारी किए गए डाइवर्टेड रूट्स का उपयोग करने का अनुरोध किया है.

इन रूट्स पर जाने से बचें

दोपहर 3 बजे से लालपरेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां विभिन्न पदों के लिए 8500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.ऐसे में इस कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव होगा. दोपहर 1 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

यातायात दबाव मार्ग : रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लालपरेड मैदान की ओर, डीबी माॅल तिराहे से जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर, लिली चैराहे से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले वाहनों के लिए वैकपिक मार्ग

  • टी.टी.नगर न्यू मार्केट से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चैराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.

Read more -

तीन दिन में चालानी कार्रवाई से वसूले 45 लाख, मोटर व्हीकल एक्ट मामले में सरकार ने फिर कोर्ट को दिया ब्यौरा

5 हजार करोड़ से प्रदेश की सड़कें होंगी चकाचक, मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले

दो पहिया वाहन/जीप/कार के लिए वैकपिक मार्ग

  • रोशनपुरा चैराहा से बाणगंगा चैराहा-केएन प्रधान तिराहा-पुराना मछलीघर-खटलापुरा मार्ग-पीएक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
  • लोकपरिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों-डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
Last Updated : Mar 5, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.