ETV Bharat / state

काउंटिंग के दिन भोपाल की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले यहां देखें पूरा रूट मैप - Bhopal Traffic Diversion on 04 June - BHOPAL TRAFFIC DIVERSION ON 04 JUNE

04 जून को पूरे देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. भोपाल में भी अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में काउंटिंग होगी. ऐसे में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. घर से निकलने से पहले इस व्यवस्था को समझ लें और असुविधा से बचें.

BHOPAL TRAFFIC DIVERSION ON 04 JUNE
काउंटिंग के दिन भोपाल ट्रैफिक की ऐसी रहेगी व्यवस्था (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 9:09 PM IST

भोपाल। पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हो चुके हैं और अब समय आ गया है मतगणना का. 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना की जाएगी. राजधानी भोपाल में भी मतगणना का आयोजन अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में किया जाएगा. 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर ली है और यहां भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा.

सुबह 6 बजे से लागू होगी ये व्यवस्था

काउंटिंग के दिन 04 जून को भोपाल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी. यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि घर से निकलने से पहले इस व्यवस्था को समझ लें और असुविधा से बचें. मतगणना के दौरान पुरानी जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था

  • सीआई कॉलोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • जो वाहन जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आवागमन करना चाहते हैं वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आफिस होकर आवागमन कर सकेगें.
  • प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता और भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेंगे.
  • ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चौराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेंगे.
    Bhopal Traffic Plan on 04 June
    04 जून को भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव (ETV Bharat)

मतगणना और मीडिया कर्मचारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था

  • मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जेल परिसर में पार्क होंगे.
  • पासधारी पत्रकार मीडिया वाहन पार्किंग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें.
  • पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा से मतगणना अभिकर्ता के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे. इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी.
  • डीबी माॅल तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें. इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी.
  • मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे. इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी.
  • जहांगीराबाद तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेंगे. जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी.
  • ग्रीन मिडोस काॅलोनी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन बैंक कार्यालय तक आ सकेंगे. रोड के दोंनो तरफ रिक्त स्थान पर वाहनों की पार्किंग हो सकेगी.
  • न्यूज चैनल का ओव्ही वाहन का जेल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन सांची पॉर्लर के पास पार्क कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

रोड पर एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, 1 जून से बदल रहा ट्रैफिक चालान रुल्स

बड़ी राहत: लू और भीषण गर्मी में भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बदली, सभी चौराहों का वेटिंग टाइम हुआ आधा

यहां रहेगी वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था

आम जनता के वाहन आवश्यकता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आईटीआई ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.

भोपाल। पूरे देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हो चुके हैं और अब समय आ गया है मतगणना का. 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना की जाएगी. राजधानी भोपाल में भी मतगणना का आयोजन अरेरा हिल्स स्थित पुरानी सेंट्रल जेल में किया जाएगा. 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारी कर ली है और यहां भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा.

सुबह 6 बजे से लागू होगी ये व्यवस्था

काउंटिंग के दिन 04 जून को भोपाल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी. यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि घर से निकलने से पहले इस व्यवस्था को समझ लें और असुविधा से बचें. मतगणना के दौरान पुरानी जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था

  • सीआई कॉलोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया,लोकपरिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  • स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • जो वाहन जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आवागमन करना चाहते हैं वह शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आफिस होकर आवागमन कर सकेगें.
  • प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ता के नाश्ता और भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेंगे.
  • ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चौराहा एवं निमार्ण भवन की ओर से जा सकेंगे.
    Bhopal Traffic Plan on 04 June
    04 जून को भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव (ETV Bharat)

मतगणना और मीडिया कर्मचारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था

  • मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जेल परिसर में पार्क होंगे.
  • पासधारी पत्रकार मीडिया वाहन पार्किंग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें.
  • पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा से मतगणना अभिकर्ता के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे. इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी.
  • डीबी माॅल तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें. इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी.
  • मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे. इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी.
  • जहांगीराबाद तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेंगे. जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी.
  • ग्रीन मिडोस काॅलोनी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन बैंक कार्यालय तक आ सकेंगे. रोड के दोंनो तरफ रिक्त स्थान पर वाहनों की पार्किंग हो सकेगी.
  • न्यूज चैनल का ओव्ही वाहन का जेल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन सांची पॉर्लर के पास पार्क कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

रोड पर एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, 1 जून से बदल रहा ट्रैफिक चालान रुल्स

बड़ी राहत: लू और भीषण गर्मी में भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बदली, सभी चौराहों का वेटिंग टाइम हुआ आधा

यहां रहेगी वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था

आम जनता के वाहन आवश्यकता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आईटीआई ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.