ETV Bharat / state

सतना के बाद टीकमगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 पार्षदों ने ज्वाइन की बीजेपी - Tikamgarh 6 COUNCILLORS JOINED BJP

टीकमगढ़ नगर पालिका के 6 पार्षदों ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

Tikamgarh 6 COUNCILLORS JOINED BJP
टीकमगढ़ कांग्रेस के 6 पार्षदों ने ज्वाइन की बीजेपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 6:57 PM IST

भोपाल: सतना नगर निगम के बाद अब टीकमगढ़ नगर पालिका में चल रही उठापटक के बीच 6 पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गरीब कल्याण से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस से लोग बीजेपी में आ रहे हैं. दरअसल, टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था.

टीकमगढ़ कांग्रेस के 6 पार्षदों ने ज्वाइन की बीजेपी (ETV Bharat)

टीकमगढ़ के 6 पार्षदों ने ली बीजेपी की सदस्यता

पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी में लगातार लोग आ रहे हैं. यह सभी बीजेपी की गरीब कल्याण की नीति से प्रभावित होकर आए हैं. निकाय उपचुनाव के रिजल्ट भी आ गए हैं. 19 में से 14 सीटों पर बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज की है. दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और कमलनाथ सुन लें, जनता आज भी बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. बीजेपी को जीत दिला रही है.'' वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि ''कुर्सी बचाने के लिए जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं. हमें उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते. हमारी सरकार में कानून व्यवस्था कानून की तरह ही काम करता है.''

ये भी पढ़ें:

अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों में असंतोष, पार्टी पर भी गंभीर आरोप

सतना में आदिवासी महिला पार्षद लापता, कांग्रेसी पहुंचे थाने, सत्ता पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

एक दिन पहले सतना के पार्षद हुए थे शामिल

एक दिन पहले सतना नगर निगम में मचे सियासी उठापटक के बीच दो कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया था. सतना नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ दो दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. कांग्रेस के 18 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पद की गरिमा के तहत काम नहीं कर रहे और उनके पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

भोपाल: सतना नगर निगम के बाद अब टीकमगढ़ नगर पालिका में चल रही उठापटक के बीच 6 पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के गरीब कल्याण से प्रभावित होकर लगातार कांग्रेस से लोग बीजेपी में आ रहे हैं. दरअसल, टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था.

टीकमगढ़ कांग्रेस के 6 पार्षदों ने ज्वाइन की बीजेपी (ETV Bharat)

टीकमगढ़ के 6 पार्षदों ने ली बीजेपी की सदस्यता

पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी में लगातार लोग आ रहे हैं. यह सभी बीजेपी की गरीब कल्याण की नीति से प्रभावित होकर आए हैं. निकाय उपचुनाव के रिजल्ट भी आ गए हैं. 19 में से 14 सीटों पर बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज की है. दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और कमलनाथ सुन लें, जनता आज भी बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. बीजेपी को जीत दिला रही है.'' वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि ''कुर्सी बचाने के लिए जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं. हमें उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते. हमारी सरकार में कानून व्यवस्था कानून की तरह ही काम करता है.''

ये भी पढ़ें:

अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों में असंतोष, पार्टी पर भी गंभीर आरोप

सतना में आदिवासी महिला पार्षद लापता, कांग्रेसी पहुंचे थाने, सत्ता पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

एक दिन पहले सतना के पार्षद हुए थे शामिल

एक दिन पहले सतना नगर निगम में मचे सियासी उठापटक के बीच दो कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों पार्षदों को पार्टी में शामिल कराया था. सतना नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ दो दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. कांग्रेस के 18 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर को प्रस्ताव सौंपा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पद की गरिमा के तहत काम नहीं कर रहे और उनके पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.