ETV Bharat / state

टाइगर के आगे 'शेर' बना बायसन, बाघ ने खेल दिया माइंडगेम...ऐसे दी शह और फिर मात - satpura tiger reserve

Tiger Hunts Bison: सोशल मीडिया पर टाइगर और बायसन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर, बायसन को शिकार बनाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. लेकिन बायसन ने भी टाइगर को खूब छकाया. फिर बाघ ने माइंडगेम खेलते हुए आखिरकार बायसन को अपना शिकार बना ही लिया.

Tiger Hunts Bison
टाइगर ने किया बायसन का शिकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 5:07 PM IST

टाइगर ने किया बायसन का शिकार

भोपाल। किसी हिंदी फिल्म की तरह देखिए तो कुल 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में एक्शन रोमांच और सस्पेंस सब कुछ मौजूद है. बायसन और बाघ की दुश्मनी सांप नेवले की तरह चर्चित तो नहीं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रह रहे तीन बरस के बाघ ने बायसन को सात प्रयास के बाद ना सिर्फ गिराया बल्कि मार भी डाला. तो 36 सेकेण्ड के वीडियो में बाघ का साहस भी और समय रहते कर ली गई संभाल भी. बायसन कि दबगंई भी दिखाई देती है और बाघ पर उसका दबाव भी. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढई का है, जहां बायसन और बाघ के बीच की दिलचस्प शह और मात है.

बाघ का आगे आना....और लौट जाना

किसी युद्ध का नियम क्या होता है, इस 36 सेकेण्ड के वीडियो से समझिए. बाघ का एक एक एक्शन बताता है कि कहां चुनौती स्वीकार करनी है..कहां बढ़ना है और कहां उस पार से चुनौती मिलते ही लौट जाना है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में बाघ पहले बायसन की तरफ बढ़ता दिखाई देता है...लेकिन बायसन के आगे आते ही कदम पीछे खींच लेता है. लौटता तो है बाघ लेकिन फिर हिम्मत जुटाता है. हौले हौले बायसन के नजदीक जाता है, फिर बायसन उछल कर बताता है कि बाघ होगे जंगल के राजा लेकिन कायदे में रहो. और बाघ बायसन के तेवर भांप कर सरपट लौट जाता है.

टाइगर जब तक मरा नहीं...हारा नहीं

लौट जाने का मतलब ये नहीं कि बाघ ने हार मान ली. कुल तीन बरस के बाघ की हिम्मत देखिए वो अपने से दुगनी कद काठी के बायसन के शिकार का हौसला लिये बढ़ता है और बायसन के बिल्कुल नजदीक तक पहुंच जाता है. ये इंटरवेल के पहले का वीडियो है. असल में किसी सैलानी के जरिए बनाया गया ये वीडियो क्लाईमैक्स आने के पहले ही खत्म हो गया. क्लाइमैक्स ये है कि इस तीन बरस के बाघ ने बायसन पर न सिर्फ हमला बोला उसे मार गिराया है.

Also Read:

तीन बरस के बाघ ने किया बायसन का शिकार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फैलोज बताते हैं ''ये वीडियो मढई के मिडो का है और किसी पर्यटन ने ये वीडियो बनाया है. बताया जा रहा है कि करीब सात आठ बार की कोशिश के बाद तीन बरस के बाघ ने फुल ग्रोन अप बायसन का शिकार कर लिया. आम तौर पर बाघ अपने से बड़े जानवर पर इस तरह हमला नहीं बोलता न शिकार करता है. लेकिन इस मेल बाघ ने बायसन का शिकार किया है. हालांकि शिकार के समय का वीडियो नहीं बन पाया. लेकिन जिस तरह से बाघ अटैम्पट करता वीडियो में दिख रहा है उससे पता चल रहा है कि टाइगर हमेशा टाइगर रहता है. हालांकि ये शिकार के पहले का ही वीडियो है.''

टाइगर ने किया बायसन का शिकार

भोपाल। किसी हिंदी फिल्म की तरह देखिए तो कुल 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में एक्शन रोमांच और सस्पेंस सब कुछ मौजूद है. बायसन और बाघ की दुश्मनी सांप नेवले की तरह चर्चित तो नहीं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रह रहे तीन बरस के बाघ ने बायसन को सात प्रयास के बाद ना सिर्फ गिराया बल्कि मार भी डाला. तो 36 सेकेण्ड के वीडियो में बाघ का साहस भी और समय रहते कर ली गई संभाल भी. बायसन कि दबगंई भी दिखाई देती है और बाघ पर उसका दबाव भी. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढई का है, जहां बायसन और बाघ के बीच की दिलचस्प शह और मात है.

बाघ का आगे आना....और लौट जाना

किसी युद्ध का नियम क्या होता है, इस 36 सेकेण्ड के वीडियो से समझिए. बाघ का एक एक एक्शन बताता है कि कहां चुनौती स्वीकार करनी है..कहां बढ़ना है और कहां उस पार से चुनौती मिलते ही लौट जाना है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में बाघ पहले बायसन की तरफ बढ़ता दिखाई देता है...लेकिन बायसन के आगे आते ही कदम पीछे खींच लेता है. लौटता तो है बाघ लेकिन फिर हिम्मत जुटाता है. हौले हौले बायसन के नजदीक जाता है, फिर बायसन उछल कर बताता है कि बाघ होगे जंगल के राजा लेकिन कायदे में रहो. और बाघ बायसन के तेवर भांप कर सरपट लौट जाता है.

टाइगर जब तक मरा नहीं...हारा नहीं

लौट जाने का मतलब ये नहीं कि बाघ ने हार मान ली. कुल तीन बरस के बाघ की हिम्मत देखिए वो अपने से दुगनी कद काठी के बायसन के शिकार का हौसला लिये बढ़ता है और बायसन के बिल्कुल नजदीक तक पहुंच जाता है. ये इंटरवेल के पहले का वीडियो है. असल में किसी सैलानी के जरिए बनाया गया ये वीडियो क्लाईमैक्स आने के पहले ही खत्म हो गया. क्लाइमैक्स ये है कि इस तीन बरस के बाघ ने बायसन पर न सिर्फ हमला बोला उसे मार गिराया है.

Also Read:

तीन बरस के बाघ ने किया बायसन का शिकार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फैलोज बताते हैं ''ये वीडियो मढई के मिडो का है और किसी पर्यटन ने ये वीडियो बनाया है. बताया जा रहा है कि करीब सात आठ बार की कोशिश के बाद तीन बरस के बाघ ने फुल ग्रोन अप बायसन का शिकार कर लिया. आम तौर पर बाघ अपने से बड़े जानवर पर इस तरह हमला नहीं बोलता न शिकार करता है. लेकिन इस मेल बाघ ने बायसन का शिकार किया है. हालांकि शिकार के समय का वीडियो नहीं बन पाया. लेकिन जिस तरह से बाघ अटैम्पट करता वीडियो में दिख रहा है उससे पता चल रहा है कि टाइगर हमेशा टाइगर रहता है. हालांकि ये शिकार के पहले का ही वीडियो है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.