भोपाल। भोपाल में एक डॉक्टर के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये मामला राजधानी के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के पाश कॉलोनी शाहपुरा का है. जहां सोमवार की रात एक डॉक्टर के यहां डकैती हो गई थी. इस पूरे मामले में घरेलू नौकर और नौकरानी की पिटाई करके डकैती डालने वालों ने घर से 50 लाख रुपए व 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने नौकर की शिकायत पर जांच की तो पता चला कि डॉक्टर के घर के एक नए नौकर की मदद से ही इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद करीब 49 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. अभी इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है.
अज्ञात बदमाशों ने घर में की लूटपाट
राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया, कि भोपाल के शाहपुरा में रहने वाले डॉ. अशुल सिंह जो कि डी-234 में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनके घर में एक नौकर दंपत्ति व एक नाबालिग रहता है जो घर की देखभाल करते हैं. सोमवार को डॉक्टर अंशुल की बेटी का जन्मदिन था और वह पार्टी मनाने के लिए होटल गए हुए थे. वहां से जब लौटे तो घर में रहने वाले नौकर धर्मेन्द्र परिहार ने बताया कि अज्ञात 5-6 बदमाश घर में घुस गए थे और घर में घुसते ही उन्होंने धर्मेन्द्र व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर में लूटपाट कर भाग निकले. इस पूरे मामले में धर्मेन्द्र परिहार की ओर से ही पुलिस में शिकायत की गई थी.
50 लाख रुपए व बीस तोला सोना लेकर फरार हुए बदमाश
पुलिस ने पहले धर्मेन्द्र की शिकायत पर दो मोबाइल व अन्य सामान की लूटपाट का ही प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन बाद में जब डॉक्टर अंशुल सिंह ने अपने घर के लॉकर व अलमारियां देखीं तो पता चला कि बदमाश 50 लाख रुपए व बीस तोला सोना लेकर भाग गए हैं. इतनी बड़ी मात्रा में सामान की लूटपाट की बात सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और बारीकी से जांच शुरू की. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शहर में नाकेबंदी कर दी.
ये भी पढ़ें: इस प्रेमी युगल की हरकतें देखकर दंग रह जाएंगे आप, निशाने पर होते हैं ज्वैलरी शोरूम जमीन बेचकर ससुर ने अलमारी में रखे 77 लाख 78 हजार रुपये, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर उड़ा दी रकम |
फिर इस तरह पकड़े गए आरोपी
फिर मिसरोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा. जिसके शरीर से खून निकल रहा था और जब पुलिस ने कड़ाई से उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह इस डकैती का आरोपी निकला. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही से दो और आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि नौकर व उसके साथियों ने ही मिलकर डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया है. इस पूरी वारदात में 6 लोग शामिल थे. इनमें से नाबालिग समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 49 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.