भोपाल। नायाब रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कराने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. ऐसे ही भोपाल के एक शख्स हैं, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. भोपाल के सुधीर कुमार पंड्या लोगों को उनके जन्मदिन पर उनके जन्मदिन के अंक वाले नोटों की शील्ड तैयार करके देते हैं. सुधीर कुमार पंड्या अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने बैंक में ऑड अमाउंट की राशि अपने अकाउंट जमा करने का भी रिकॉर्ड बनाया है.
एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते गए
भोपाल में किराने की दुकान चलाने वाले सुधीर कुमार पंड्या बताते हैं कि पहले 786 नंबर के नोटों को कलेक्ट करने का खूब चलन था. इससे ही मैंने भी कलेक्शन शुरू किया. दुकान पर आने वाले नोटों में मैं हमेशा यूनिक नंबर के नोट देखता. जब भी कोई यूनिक नंबर मिलता, उन्हें संभाल कर रख लेता. मेरे कलेक्शन में 1 लाख से लेकर 10 लाख की सीरीज वाले नोट, जीरो-जीरो से लेकर एक-एक की सीरीज के नंबर की सीरीज के नोट हैं.'
सेलेब्रिटी के जन्मदिन की तारीख वाले नोट
वे कहते हैं कि अलग-अलग सीरीज के नंबर के बाद सेलेब्रिटी के जन्मदिन की सीरीज वाले नंबरों का कलेक्शन शुरू किया. उनके पास मध्य प्रदेश के कई मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों के जन्मदिन की तारीख वाली सीरीज के नोट मौजूद हैं. इसके अलावा कई दूसरे सेलेब्रिटी के नंबर वाले नोटों का भी संग्रह मौजूद है. वे कहते हैं कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, कमलनाथ सहित कई नेताओं और करीबी लोगों को उनके जन्मदिन की तारीख वाला नोट गिफ्ट के रूप में दे चुके हैं. अभी तक वे 350 से ज्यादा लोगों को यह गिफ्ट चुके हैं, इसके लिए उनके नाम रिकॉर्ड में दर्ज है.
यहां पढ़ें... रीवा के सबसे बड़े नगाड़े ने UP में ली रॉयल एंट्री, 101 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचा अयोध्या |
ऑड अमाउंट बैंक में जमा करने का भी रिकार्ड
सुधीर पंड्या के नाम बैंक में पैसे जमा करने से जुड़ा एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. सुधीर बैंक में 1 रुपए, 3 रुपए, 7 रुपए, 11, 111, 333, 999, 3333, 7777, 33333 जैसे ऑड अमाउंट बैंक में जमा करा चुके हैं. इस तरह बैंक में 2700 से ज्यादा एंट्री कराने के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. हालांकि उनका यह रिकॉर्ड पिछले दिनों टूट चुका है. उत्तराखंड के डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी के नाम इस तरह के ऑड अमाउंट बैंक में जमा कराने की 3 हजार से ज्यादा एंट्री है. भोपाल के सुधीर पंड्या कहते हैं कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं. मेरी पिछले दिनों उत्तराखंड के डॉ. प्रमोद से बात हुई थी. उन्होंने नोटों, सिक्कों के संग्रह को लेकर कई रिकॉर्ड बनाया है. मेरा रिकॉर्ड जब उन्हें पता चला तो उन्होंने उसे तोड़ने में भी देरी नहीं लगाई. वैसे भी रिकॉर्ड बनाना जुनून और संसाधन पर निर्भर करता है.