भोपाल. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोपाल के भदभदा रोड के नीलबड़ निवासी रामजी शुक्ला कह रहे हैं कि उनके बेटे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया. कुत्तों ने बच्चे के पेट पर नोच लिया है. रामजी शुक्ला ने बताया कि गुरुवार शाम को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी दो आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. मौके से गुजर रहे लोगो ने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्चे की कमर और पेट पर काट लिया.
बच्चे को हुए गहरे घाव
कुत्तों द्वारा काटे जाने से बच्चे को घहरे घाव हो गए हैं. रामजी शुक्ला का कहना है कि कुत्तों के हमले से बच्चा सदमे में है. अगर आसपास के लोगों ने नहीं बचाया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. बच्चे को जेपी हॉस्पिटल में लाकर इलाज कराया गया है डॉक्टर जहां उसे एंटी रैबीज के अगले 3 टीके लगेंगे.
पिता ने लगाए नगर निगम पर गंभीर आरोप
रामजी का आरोप है कि भोपाल नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर में पकड़े गए आवारा कुत्ते नीलबड़ में छोड़ देते हैं. ऐसे में पूरे क्षेत्र में कुत्तों के झुंड बन गए हैं. ये झुंड बच्चों को काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं. बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय पार्षद से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पार्षद ने फोन नहीं उठाया. निगम के अधिकारी भी मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं.