ETV Bharat / state

ये चोर बहुत शातिर है! स्टेट म्यूजियम से बेशकीमती सामान बटोरा, दीवार फांदकर भागने के प्रयास में गिरकर बेहोश - Bhopal State Museum theft - BHOPAL STATE MUSEUM THEFT

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित स्टेट म्यूजियम में चोरी की बड़ी वारदात टल गई. एक चोर ने अपने बैग में म्यूजियम का बेशकीमती सामान रख लिया और दीवार फांदकर भागने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान वह गिरकर बेहोश हो गया. पुलिस ने उसे म्यूजियम के अंदर से बेहोशी की हालत में गिरफ्तार किया.

Bhopal State Museum theft
भोपाल स्थित स्टेट म्यूजियम में चोरी की बड़ी वारदात टली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:59 PM IST

भोपाल। राज्य संग्रहालय में चोर ने बाकायदा रविवार को टिकट लेकर एंट्री की. क्योंकि सोमवार को स्टेट म्यूजियम बंद रहता है और सारा सिक्योरिटी स्टाफ भी बाहर रहता है. ऐसे में उसने सोमवार की छुट्टी का फायदा उठाने का प्रयास किया. उसने स्टेट म्यूजियम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. म्यूजियम की दीवारें काफी ऊंची हैं. ऐसे में वह अपने साथ रस्सी भी लाया था. रस्सी के सहारे चोरी करने के बाद चोर ने म्यूजियम के पीछे की तरफ की दीवार पर चढ़कर बाहर कूदने का प्रयास किया.

म्यूजियम के अंदर बेहोशी की हालत में मिला

दीवार फांदने के प्रयास में चोर वहीं गिर गया और घायल हो गया. श्यामला हिल्स थाने के थाना प्रभारी "रामविलास विमल ने बताया स्टेट म्यूजियम की ओर से फोन पर सूचना मिली थी कि मंगलवार सुबह म्यूजियम के अंदर एक व्यक्ति फर्श पर घायल पड़ा हुआ है. उसके साथ एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें म्यूजियम का बेशकीमती सामान रखा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर विनोद यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया." विनोद यादव बिहार का रहने वाला है. उसने पहले से ही चोरी करने के लिए रेकी कर रखी कर रखी थी. उसे मालूम था कि सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है. इसलिए उसने रविवार को ही टिकट लेकर म्यूजियम में प्रवेश कर लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोर ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार, दो राज्यों की पुलिस ने किया पीछा

रीवा में किराना दुकान से चोरों ने उड़ाया पान मसाला, चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा

8 करोड़ का बेशकीमती सामान चुराया

चोर ने म्यूजियम में रखे गुप्तकाल, ब्रिटिश काल और नवाब काल के सिक्के और बर्तन के अलावा कुछ गोल्ड के सिक्के भी चोरी किए. इसके अलावा म्यूजियम में रखा कुछ बेशकीमती सामान भी चोरी किया. उसने कई अलमारी के कांच तोड़े हैं. चोर ने म्यूजियम के पीछे की दीवार से फांदकर भागने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया और वहीं गिरकर बेहोश हो गया. पूरे स्टेट म्यूजियम को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और बारीकी से जांच की जा रही है. चोर के पास बरामद हुए सामान की कीमत लगभग 8 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

भोपाल। राज्य संग्रहालय में चोर ने बाकायदा रविवार को टिकट लेकर एंट्री की. क्योंकि सोमवार को स्टेट म्यूजियम बंद रहता है और सारा सिक्योरिटी स्टाफ भी बाहर रहता है. ऐसे में उसने सोमवार की छुट्टी का फायदा उठाने का प्रयास किया. उसने स्टेट म्यूजियम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. म्यूजियम की दीवारें काफी ऊंची हैं. ऐसे में वह अपने साथ रस्सी भी लाया था. रस्सी के सहारे चोरी करने के बाद चोर ने म्यूजियम के पीछे की तरफ की दीवार पर चढ़कर बाहर कूदने का प्रयास किया.

म्यूजियम के अंदर बेहोशी की हालत में मिला

दीवार फांदने के प्रयास में चोर वहीं गिर गया और घायल हो गया. श्यामला हिल्स थाने के थाना प्रभारी "रामविलास विमल ने बताया स्टेट म्यूजियम की ओर से फोन पर सूचना मिली थी कि मंगलवार सुबह म्यूजियम के अंदर एक व्यक्ति फर्श पर घायल पड़ा हुआ है. उसके साथ एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें म्यूजियम का बेशकीमती सामान रखा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर विनोद यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया." विनोद यादव बिहार का रहने वाला है. उसने पहले से ही चोरी करने के लिए रेकी कर रखी कर रखी थी. उसे मालूम था कि सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है. इसलिए उसने रविवार को ही टिकट लेकर म्यूजियम में प्रवेश कर लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोर ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार, दो राज्यों की पुलिस ने किया पीछा

रीवा में किराना दुकान से चोरों ने उड़ाया पान मसाला, चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा

8 करोड़ का बेशकीमती सामान चुराया

चोर ने म्यूजियम में रखे गुप्तकाल, ब्रिटिश काल और नवाब काल के सिक्के और बर्तन के अलावा कुछ गोल्ड के सिक्के भी चोरी किए. इसके अलावा म्यूजियम में रखा कुछ बेशकीमती सामान भी चोरी किया. उसने कई अलमारी के कांच तोड़े हैं. चोर ने म्यूजियम के पीछे की दीवार से फांदकर भागने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया और वहीं गिरकर बेहोश हो गया. पूरे स्टेट म्यूजियम को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और बारीकी से जांच की जा रही है. चोर के पास बरामद हुए सामान की कीमत लगभग 8 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.