भोपाल : लंबे समय तक प्रदेश के सीएम रहे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक फैसला बेहद पसंद आया है. भोपाल आए शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव की दिल खोलकर तारीफ की है. उधर केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना भी साधा. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के वादे वादे नहीं, बल्कि फुस्सी बम हैं. जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं. जनता जानती है कि वादे पूरा करने की गारंटी सिर्फ बीजेपी देती है.
मोहन यादव का ये फैसला आया पसंद
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले को लेकर मोहन सरकार की तारीफ की. बुधनी और विजयपुर चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे, जहां उन्हाेंने अपने संकल्प के तहत पौधा रोपा. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा, '' प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में देने के हमारे संकल्प को पूरा किया है. प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के मामले में प्रदेश में इतिहास रच रही है. मध्यप्रदेश पर केन्द्र का आशीर्वाद लगातार बना हुआ है. विजयपुर और बुधनी में जनता को भरोसा है कि विकास होगा तो वह बीजेपी सरकार ही करेगी.''
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
शिवराज सिंह ने आगे कहा, '' अभी चुनाव और उपचुनाव भी है. मैं तो इन दिनों झारखंडी हो गया हूं.'' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, '' उनकी गारंटी झूठ का पुलिंदा है. 5 लाख सरकारी नौकरी, हर महिला को 2 हजार रुपए चूल्हा खर्च, बेरोजगारी भत्ता, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जैसे 344 वादे कांग्रेस ने पूरे नहीं किए. कांग्रेस की गारंटी फुस्सी बम है. कांग्रेस के वादों का बम कभी नहीं फूटता. बीजेपी ने जिस राज्य में जो गारंटी दी उसे पूरा किया. राहुल गांधी विदेश में बैठकर ये कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे. उनकी कौन से बात पर भरोसा करें?''
Read more - कार्तिकेय सिंह चौहान पर दिग्गी राजा का तंज, कहा- भाषा का संयम रखें, अभी आप छोटे मोहन सरकार ने नौकरी में बढ़ाया महिलाओं का कोटा, सिविल सेवा में पहले से ज्यादा आरक्षण |
उधर शिवराज सिंह ने दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि छठ मैया और उनके गीत एक दूसरे के पर्याय थे और उनके गीतों के बिना इस पर्व की कल्पना नहीं की जा सकती.