ETV Bharat / state

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, शिवमहापुराण कथा को लेकर भोपाल-इंदौर रूट डायवर्ट - shivmahapuran katha sehore

Kubereshwar Dham Shivmahapuran katha: सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 7 मार्च से 13 मार्च तक शिवमहापुराण कथा होने जा रही है. यहां आने वाले भक्तों को आवागमन में परेशानी न हो इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. भोपाल इंदौर आने जाने के लिए बताए इन मार्गों का ही उपयोग करें.

pandit pradeep mishra katha
कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:58 PM IST

भोपाल। सीहोर जिले के थाना मण्डी अंतर्गत कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. 7 मार्च से 13 मार्च तक आयोजन किया जायेगा. प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे. जिसमें आयोजन समिति द्वारा 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आवागमन की संभावना बताई जा रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन आने वाले श्रद्धालु उज्जैन दर्शन के उपरांत कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यकम में भी सम्मिलित होंगे.

indore bhopal route diversion
भोपाल-इंदौर रूट डायवर्ट

दुर्घटनाओं के चलते 5 मार्च से रूट डायवर्ट

इसके चलते इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर भारी वाहनों के मार्ग का डायवर्सन प्लान जारी किया गया है. डायवर्सन प्लान 5 मार्च से 13 मार्च तक लागू रहेगा. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसी के चलते भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

भारी वाहनों को इन मार्ग से निकाला जाएगा

1-भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर ब्यावरा होते हुए इंदौर जा सकेंगे. (तूमडा दोराहा जोड होते हुए)
2- इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से वाया ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे.

यह डायवर्सन 5 मार्च से कथा समाप्ति अर्थात् 13 मार्च तक जारी रहेगा. 13 मार्च तक सीहोर में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यकम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये भारी यातायात को (वाया सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर) डायवर्सन किया गया है.

Also Read

अब नारी शक्ति के भरोसे इंदौर का बिगडै़ल ट्रैफिक, 200 महिला आरक्षक संभाल रहीं मोर्चा

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्ट, घर से निकलने के पहले यहां देखें यातायात व्यवस्था

भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, देखें- इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

छोटे वाहनों एवं यात्री बसों का डायवर्सन प्लान

इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेंगे. इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे. केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे, अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा. किसी भी असुविधा से बचने के लिये कृपया डायवर्सन प्लान का पालन करे एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करें.

भोपाल। सीहोर जिले के थाना मण्डी अंतर्गत कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. 7 मार्च से 13 मार्च तक आयोजन किया जायेगा. प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे. जिसमें आयोजन समिति द्वारा 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आवागमन की संभावना बताई जा रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन आने वाले श्रद्धालु उज्जैन दर्शन के उपरांत कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यकम में भी सम्मिलित होंगे.

indore bhopal route diversion
भोपाल-इंदौर रूट डायवर्ट

दुर्घटनाओं के चलते 5 मार्च से रूट डायवर्ट

इसके चलते इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर भारी वाहनों के मार्ग का डायवर्सन प्लान जारी किया गया है. डायवर्सन प्लान 5 मार्च से 13 मार्च तक लागू रहेगा. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसी के चलते भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

भारी वाहनों को इन मार्ग से निकाला जाएगा

1-भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर ब्यावरा होते हुए इंदौर जा सकेंगे. (तूमडा दोराहा जोड होते हुए)
2- इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से वाया ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे.

यह डायवर्सन 5 मार्च से कथा समाप्ति अर्थात् 13 मार्च तक जारी रहेगा. 13 मार्च तक सीहोर में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यकम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये भारी यातायात को (वाया सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर) डायवर्सन किया गया है.

Also Read

अब नारी शक्ति के भरोसे इंदौर का बिगडै़ल ट्रैफिक, 200 महिला आरक्षक संभाल रहीं मोर्चा

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्ट, घर से निकलने के पहले यहां देखें यातायात व्यवस्था

भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, देखें- इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

छोटे वाहनों एवं यात्री बसों का डायवर्सन प्लान

इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेंगे. इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे. केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे, अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा. किसी भी असुविधा से बचने के लिये कृपया डायवर्सन प्लान का पालन करे एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.