ETV Bharat / state

काली कमाई का कुबेर निकला अदना सा कांस्टेबल,  52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश के बाद मिली अकूत संपत्ति - RTO EX CONSTABLE SAURABH SHARMA

भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के ठिकानों से अकूत संपत्ति मिलने के बाद चौंकाने वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

RTO EX CONSTABLE SAURABH SHARMA
भोपाल मेंं सोने की खेप से भरी कार का पूर्व सिपाही से कनेक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 7:19 PM IST

भोपाल : राजधानी भोपाल में लोकायुक्त द्वारा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर की गई कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. भोपाल के पास मेंडोरी में फॉर्म हाउस पर लावारिस कार से मिले 52 किलो सोने और 10 करोड़ की नगदी के तार सौरभ शर्मा से जुड़े हैं. वहीं, सौरभ शर्मा के ठिकानों से 8 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति मिली है. लोकायुक्त ने गुरुवार को सौरभ के भोपाल में ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित दो घरों और दफ्तर पर छापा मारकर 2.34 क्विंटल चांदी की सिल्लियां व 1.72 करोड़ रुपए नगद जब्त किए.

सौरभ शर्मा के ठिकानों से करोड़ों का ब्रांडेड सामान मिला

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के पास मिल रही अकूत संपत्ति से लोकायुक्त की टीमें हैरान हैं. लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर से चांदी की सिल्लियों के अलावा नगदी के साथ ही 17 लाख रुपये की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडिज पर्स, सोने की ज्वैलरी बरामद की है. बताया जाता है कि भोपाल में सोने से भरी जो कार जब्त की गई, वह सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह की है.

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जारी किया वीडियो (ETV BHARAT)

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जारी किया वीडियो

लोकायुक्त की कार्रवाई को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा "अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर जो रेड हुई है, उसमें परिवहन के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके मित्र चेतन का नाम सामने आ रहा है. उनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई. ये बहुत छोटी मछलियां हैं. असली मगरमच्छों के नाम आना बाकी हैं. मुझे ऐसी आशंका है इसके फुटेज डिलीट किए जा सकते हैं. तथ्य मिटाए जा सकते हैं. मेरा आग्रह है मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना से कि गाड़ी के सारे फुटेज सुरक्षित किए जाएं."

RTO EX CONSTABLE SAURABH SHARMA
भोपाल के जंगल में कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ नगदी बरामद (ETV BHARAT)

भोपाल में लावारिस कार में मिला था 52 किलो सोना

गौरतलब है कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने दो दिन पहले एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगदी बरामद की थी. इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई. आयकर अधिकारियों को अंदेशा था कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी गई है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हो सकते हैं. इससे पहले आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसलिए जांच टीमों को शक था कि ये सोना इन्हीं में से किसी का हो सकता है. लेकिन इस मामले में अब निकलकर सामने आ रहा है कि सोने से भरी कार का कनेक्शन आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा से है.

भोपाल : राजधानी भोपाल में लोकायुक्त द्वारा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर की गई कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. भोपाल के पास मेंडोरी में फॉर्म हाउस पर लावारिस कार से मिले 52 किलो सोने और 10 करोड़ की नगदी के तार सौरभ शर्मा से जुड़े हैं. वहीं, सौरभ शर्मा के ठिकानों से 8 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति मिली है. लोकायुक्त ने गुरुवार को सौरभ के भोपाल में ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित दो घरों और दफ्तर पर छापा मारकर 2.34 क्विंटल चांदी की सिल्लियां व 1.72 करोड़ रुपए नगद जब्त किए.

सौरभ शर्मा के ठिकानों से करोड़ों का ब्रांडेड सामान मिला

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के पास मिल रही अकूत संपत्ति से लोकायुक्त की टीमें हैरान हैं. लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर से चांदी की सिल्लियों के अलावा नगदी के साथ ही 17 लाख रुपये की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडिज पर्स, सोने की ज्वैलरी बरामद की है. बताया जाता है कि भोपाल में सोने से भरी जो कार जब्त की गई, वह सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह की है.

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जारी किया वीडियो (ETV BHARAT)

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने जारी किया वीडियो

लोकायुक्त की कार्रवाई को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा "अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर जो रेड हुई है, उसमें परिवहन के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके मित्र चेतन का नाम सामने आ रहा है. उनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई. ये बहुत छोटी मछलियां हैं. असली मगरमच्छों के नाम आना बाकी हैं. मुझे ऐसी आशंका है इसके फुटेज डिलीट किए जा सकते हैं. तथ्य मिटाए जा सकते हैं. मेरा आग्रह है मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना से कि गाड़ी के सारे फुटेज सुरक्षित किए जाएं."

RTO EX CONSTABLE SAURABH SHARMA
भोपाल के जंगल में कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ नगदी बरामद (ETV BHARAT)

भोपाल में लावारिस कार में मिला था 52 किलो सोना

गौरतलब है कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने दो दिन पहले एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगदी बरामद की थी. इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई. आयकर अधिकारियों को अंदेशा था कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी गई है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हो सकते हैं. इससे पहले आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसलिए जांच टीमों को शक था कि ये सोना इन्हीं में से किसी का हो सकता है. लेकिन इस मामले में अब निकलकर सामने आ रहा है कि सोने से भरी कार का कनेक्शन आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा से है.

Last Updated : Dec 21, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.