ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने जिस RJ को किया था सम्मानित, वह टंट्या मामा को लेकर क्या कह गए, आया भूचाल - RJ Raunak On Tantya Mama

आरजे रौनक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से करते दिखाई दिये. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा. विवाद बढ़ता देख उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और अपने किये पर माफी भी मांगी है. इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरजे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

RJ RAUNAK ON TANTYA MAMA
आरजे रौनक ने डाकू से की टंट्या मामा की तुलना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:17 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 8:23 PM IST

भोपाल: प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में जिस आरजे और यूट्यूबर को सम्मानित किया था. अब उसके एक रील से किरकिरी हो रही है. दरअसल एक वीडियो में आरजे रौनक ने टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से की थी. इसका एक वीडियो भी आरजे रौनक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड किया था. जिसके बाद उसे काफी ट्रोल होना पड़ा. हालांकि विवाद बढ़ता देख आरजे रौनक ने यह पोस्ट डिलीट कर दी. इससे पहले कई लोगों ने इस वीडियो को देख लिया था. अब लोग आरजे रौनक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीडियो डिलीट कर मांगी माफी
आरजे रौनक द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को ट्राइबल आर्मी नाम के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया था. इसमें लिखा था कि, ''रजे रौनक नामक यूट्यूबर द्वारा एक वीडियो में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी टंट्या मामा भील का घोर अपमान किया गया है. इस वीडियो में टंट्या मामा की फोटो का उपयोग करके उन्हें सुल्ताना डाकू जैसे अवमाननापूर्ण विशेषणों से संबोधित किया गया है. यूट्यूबर के इस कृत्य से आदिवासी समाज की भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है.'' अब ट्राइबल आर्मी के इस ट्वीट का रिट्वीट करते हुए आरजे रौनक ने माफी मांगी है. इसमें लिखा है कि, ''यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए हमारे ताजा वीडियो में महान आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या भील की तस्वीर गलत संदर्भ में प्रयोग हो गई थी. जैसे ही इस ओर हमारा ध्यान दिलाया गया, हमने इस वीडियो को हटा दिया. जाने अनजाने में हुई इस भूल के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं.''

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले में एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ''मेरे आदिवासी समाज के देवता तुल्य टंट्या मामा के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर आरजे रौनक का कृत्य माफी योग्य नहीं है. यूट्यूबर ने अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करते हुए, जो कहना था वो कह दिया. लेकिन, उन्होंने जो कहा उस गलती की सजा तो मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई आदिवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ न करे.''

Also Read:

'कांग्रेस ने टंट्या मामा और शिवाजी को लूटेरा कहा' कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉक आउट

अलीराजपुर कलेक्टर पर बरसे उमंग सिंघार " कलेक्टरी छोड़कर RSS की शाखा में जाएं "

उमंगी सिंघार ने भाजपा पर साधा निशाना
उमंग सिंघार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''महान टंट्या-मामा ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया उसका इतिहास साक्षी है. अभिनेत्री के कपड़े के रंगों और फिल्मों के टाइटल पर टिप्पणी करने वाली भाजपा आदिवासियों के भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर चुप क्यों हैं. केंद्र सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तत्काल कार्रवाई करते हुए आरजे रौनक का यूट्यूब चैनल बंद कराए और आगे की कानूनी कार्रवाई करे. जिससे ऐसी भ्रामक, अनर्गल, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक मिले.''

भोपाल: प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में जिस आरजे और यूट्यूबर को सम्मानित किया था. अब उसके एक रील से किरकिरी हो रही है. दरअसल एक वीडियो में आरजे रौनक ने टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से की थी. इसका एक वीडियो भी आरजे रौनक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड किया था. जिसके बाद उसे काफी ट्रोल होना पड़ा. हालांकि विवाद बढ़ता देख आरजे रौनक ने यह पोस्ट डिलीट कर दी. इससे पहले कई लोगों ने इस वीडियो को देख लिया था. अब लोग आरजे रौनक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीडियो डिलीट कर मांगी माफी
आरजे रौनक द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को ट्राइबल आर्मी नाम के ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया गया था. इसमें लिखा था कि, ''रजे रौनक नामक यूट्यूबर द्वारा एक वीडियो में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी टंट्या मामा भील का घोर अपमान किया गया है. इस वीडियो में टंट्या मामा की फोटो का उपयोग करके उन्हें सुल्ताना डाकू जैसे अवमाननापूर्ण विशेषणों से संबोधित किया गया है. यूट्यूबर के इस कृत्य से आदिवासी समाज की भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है.'' अब ट्राइबल आर्मी के इस ट्वीट का रिट्वीट करते हुए आरजे रौनक ने माफी मांगी है. इसमें लिखा है कि, ''यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए हमारे ताजा वीडियो में महान आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या भील की तस्वीर गलत संदर्भ में प्रयोग हो गई थी. जैसे ही इस ओर हमारा ध्यान दिलाया गया, हमने इस वीडियो को हटा दिया. जाने अनजाने में हुई इस भूल के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं.''

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले में एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ''मेरे आदिवासी समाज के देवता तुल्य टंट्या मामा के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर आरजे रौनक का कृत्य माफी योग्य नहीं है. यूट्यूबर ने अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करते हुए, जो कहना था वो कह दिया. लेकिन, उन्होंने जो कहा उस गलती की सजा तो मिलना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई आदिवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ न करे.''

Also Read:

'कांग्रेस ने टंट्या मामा और शिवाजी को लूटेरा कहा' कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सदन में हंगामा, विपक्ष का वॉक आउट

अलीराजपुर कलेक्टर पर बरसे उमंग सिंघार " कलेक्टरी छोड़कर RSS की शाखा में जाएं "

उमंगी सिंघार ने भाजपा पर साधा निशाना
उमंग सिंघार ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''महान टंट्या-मामा ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया उसका इतिहास साक्षी है. अभिनेत्री के कपड़े के रंगों और फिल्मों के टाइटल पर टिप्पणी करने वाली भाजपा आदिवासियों के भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर चुप क्यों हैं. केंद्र सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तत्काल कार्रवाई करते हुए आरजे रौनक का यूट्यूब चैनल बंद कराए और आगे की कानूनी कार्रवाई करे. जिससे ऐसी भ्रामक, अनर्गल, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक मिले.''

Last Updated : Sep 25, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.