ETV Bharat / state

भोपाल के RGPV घोटाले में तत्कालीन कुलपति सहित 3 अफसरों पर इनाम घोषित, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी - Bhopal Rgpv 100 Crore Scam - BHOPAL RGPV 100 CRORE SCAM

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में करीब 100 करोड़ के घोटाले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति भी ले ली है. इस मामले में तत्कालीन कुलपति, रजिस्ट्रार सहित कुल 6 आरोपी हैं.

Bhopal Rgpv 100 Crore Scam
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 11:57 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए 100 करोड़ के घोटाले में पुलिस जांच जारी है. सरकारी खाते से लगभग 19 करोड़ 48 लाख रुपए निजी खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस ने अब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार के खिलाफ इनाम घोषित किया है. ये आरोपी फरार हैं. पुलिस अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है.

अभी तक 52 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज किए

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुये घोटाले का केस भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने में दर्ज है. पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 120(बी), 409 के साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. जबकि आरोपी कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. कुमार मयंक से 6 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दो आरोपियों के खातों में जमा करीब 52 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं. रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी अभी पुलिस रिमाण्ड पर हैं.

फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश

पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. तीनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इस मामले में तत्कालीन एक्सेस बैक मैनेजर रामकुमार रघुवंशी की संलिप्तता पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा दलित संघ सुहागपुर के सदस्य सुनील रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR

ग्वालियर नगर निगम का गजब कारनामा! 5 साल से लापता फायर ब्रिगेड, न कोई जांच और न FIR

RGPV के खातों में कैसे किया घालमेल

नियम के अनुसार विश्वविद्यालय का खाता किसी भी बैंक में खोलते समय कुलपति, रजिस्ट्रार, फाइनेंस कंट्रोलर के हस्ताक्षर होते हैं. बैंक से पैसा निकालने या ट्रांसफर करने के लिए या अन्य किसी तरह का लेनदेन करने के लिए इन तीन अधिकारियों में से दो के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं. भोपाल के कटारा हिल्स स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में विश्वविद्यालय का खाता है. इसके अलावा नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी खाता है. इन खातों में 25-25 करोड़ की चार एफडी मिली हैं. विश्वविद्यालय की लेखा शाखा के अनुसार एफडी 16 व 19 दिसंबर 2022 को खोली गईं. पिपरिया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी 25-25 करोड़ की एफडी 31 मार्च 2022 को खोली गई हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में हुए 100 करोड़ के घोटाले में पुलिस जांच जारी है. सरकारी खाते से लगभग 19 करोड़ 48 लाख रुपए निजी खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस ने अब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार के खिलाफ इनाम घोषित किया है. ये आरोपी फरार हैं. पुलिस अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है.

अभी तक 52 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज किए

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुये घोटाले का केस भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने में दर्ज है. पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 120(बी), 409 के साथ ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. जबकि आरोपी कुमार मयंक, रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया है. कुमार मयंक से 6 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दो आरोपियों के खातों में जमा करीब 52 लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं. रामकुमार रघुवंशी, सुनील रघुवंशी अभी पुलिस रिमाण्ड पर हैं.

फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश

पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. तीनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इस मामले में तत्कालीन एक्सेस बैक मैनेजर रामकुमार रघुवंशी की संलिप्तता पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा दलित संघ सुहागपुर के सदस्य सुनील रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR

ग्वालियर नगर निगम का गजब कारनामा! 5 साल से लापता फायर ब्रिगेड, न कोई जांच और न FIR

RGPV के खातों में कैसे किया घालमेल

नियम के अनुसार विश्वविद्यालय का खाता किसी भी बैंक में खोलते समय कुलपति, रजिस्ट्रार, फाइनेंस कंट्रोलर के हस्ताक्षर होते हैं. बैंक से पैसा निकालने या ट्रांसफर करने के लिए या अन्य किसी तरह का लेनदेन करने के लिए इन तीन अधिकारियों में से दो के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं. भोपाल के कटारा हिल्स स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में विश्वविद्यालय का खाता है. इसके अलावा नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी खाता है. इन खातों में 25-25 करोड़ की चार एफडी मिली हैं. विश्वविद्यालय की लेखा शाखा के अनुसार एफडी 16 व 19 दिसंबर 2022 को खोली गईं. पिपरिया स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में भी 25-25 करोड़ की एफडी 31 मार्च 2022 को खोली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.