ETV Bharat / state

ठगों के निशाने पर नए नवेले मंत्री, फोन कर रामनिवास रावत से मांगे 5 लाख, यूं हुआ खुलासा - Ramniwas Rawat Attempt Defraud - RAMNIWAS RAWAT ATTEMPT DEFRAUD

राजधानी भोपाल में साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से ठगी का प्रयास किया है. ठगों ने भाजपा संगठन मंत्री के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे. ठगी की बात समझ आते ही मंत्री ने क्राइम ब्रांच से मामले की शिकायत की.

RAMNIWAS RAWAT ATTEMPT DEFRAUD
ठगी का शिकार होने से बाल बाल बचे वन मंत्री रावत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 11:29 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अब आम लोगों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कांग्रेस से भाजपा में आए और भाजपा के नए नवेले कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के साथ घटित हुआ है. रामनिवास रावत ने इस मामले की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच से की है. ठग ने उन्हें फोन लगाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री के नाम से ₹5 लाख की मांग की थी. हालांकि क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कैबिनेट मंत्री से ठगी को कोशिश

राजधानी भोपाल में ठग आम आदमी ही नहीं बल्कि अब तो कैबिनेट मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने लगे हैं. ठगों ने वन मंत्री रामनिवास रावत से ठगी करने का प्रयास किया. ठग ने खुद को भाजपा के संगठन मंत्री का पीए बताकर पैसे मांगे. जब इसकी जांच की गई तो कॉल फर्जी पाया गया, जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

भाजपा संगठन मंत्री के नाम पर ठगी

कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के मोबाइल पर 9285127561 नंबर से कई बार कॉल आया था. जिसमें उसने खुद को भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष का पीए बताकर उनसे 5 लाख रुपये मांगे. कॉल आते ही मंत्री पैसों की व्यवस्था करने में भी जुट गए, लेकिन पैसे ट्रांसफर करने से पहले रामनिवास रावत ने डी सुरेश के पीए से इसकी पुष्टि की, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी मांग नहीं की गई है. जिस पर उन्हें मालूम पड़ा कि उनसे ठगी की कोशिश हुई है.

यहां पढ़ें...

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती

मुरैना में साइबर ठगों का आतंक, भाजपा MLA को फोन लगाकर रिश्तेदारों को लगाया चूना

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

मंत्री ने फौरन क्राइम ब्रांच में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने बताया कि "रामनिवास रावत की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कॉल ट्रेस कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी थी कि आखिर फोन कहां से आया था. जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की गई है. आरोपी मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है.

भोपाल: मध्य प्रदेश में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अब आम लोगों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कांग्रेस से भाजपा में आए और भाजपा के नए नवेले कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के साथ घटित हुआ है. रामनिवास रावत ने इस मामले की शिकायत भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच से की है. ठग ने उन्हें फोन लगाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री के नाम से ₹5 लाख की मांग की थी. हालांकि क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कैबिनेट मंत्री से ठगी को कोशिश

राजधानी भोपाल में ठग आम आदमी ही नहीं बल्कि अब तो कैबिनेट मंत्रियों को भी ठगी का शिकार बनाने लगे हैं. ठगों ने वन मंत्री रामनिवास रावत से ठगी करने का प्रयास किया. ठग ने खुद को भाजपा के संगठन मंत्री का पीए बताकर पैसे मांगे. जब इसकी जांच की गई तो कॉल फर्जी पाया गया, जिसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

भाजपा संगठन मंत्री के नाम पर ठगी

कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के मोबाइल पर 9285127561 नंबर से कई बार कॉल आया था. जिसमें उसने खुद को भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष का पीए बताकर उनसे 5 लाख रुपये मांगे. कॉल आते ही मंत्री पैसों की व्यवस्था करने में भी जुट गए, लेकिन पैसे ट्रांसफर करने से पहले रामनिवास रावत ने डी सुरेश के पीए से इसकी पुष्टि की, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी मांग नहीं की गई है. जिस पर उन्हें मालूम पड़ा कि उनसे ठगी की कोशिश हुई है.

यहां पढ़ें...

शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती

मुरैना में साइबर ठगों का आतंक, भाजपा MLA को फोन लगाकर रिश्तेदारों को लगाया चूना

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

मंत्री ने फौरन क्राइम ब्रांच में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने बताया कि "रामनिवास रावत की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कॉल ट्रेस कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी थी कि आखिर फोन कहां से आया था. जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की गई है. आरोपी मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.