भोपाल। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश का राजभवन तीन दिनों तक आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इस दौरान आमजन राजभवन में थ्री-डी सेल्फी बूथ में सेल्फी ले सकेंगे. लोगों के लिए इन दो दिना में कई कार्यक्रम भी रखे गए हैं, जिसमें लोग हिस्सा ले सकेंगे. राजभवन गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से खुलेगा.
शाम 7 बजे तक खुला रहेगा राजभवन
आमतौर पर राजभवन में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहती है लेकिन गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से लेकर 27 जनवरी की शाम तक आम लोग राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे. इस दौरान आम लोग 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक जा सकेंगे. 26 जनवरी को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आमजन को अवलोकन की अनुमति रहेगी. 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक राजभवन खुला रहेगा.
कठपुतली शो देखिए सेल्फी लीजिए
इस मौके पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो भोपाल द्वारा विकसित संकल्प यात्रा पर आधारित हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शन लगाई जा रही है. ब्यूरो के सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे. प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही यहां आने वाले आम लोगों के लिए प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: |
राजभवन कैंपस में ऐतिहासिक लाल कोठी
![Historic Lal Kothi in Raj Bhavan Campus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-01-2024/mp-bho-03-rajbhawan-pkg-7205554_24012024173905_2401f_1706098145_261.jpg)
यूरोप के आर्किटेक्ट ने बनाई थी लाल कोठी
राजभवन में भोपाल की ऐतिहासिक लाल कोठी है. इस लाल कोठी का निर्माण 1880 में तत्कालीन भोपाल स्टेट की बेगम शाहजहां ने कराया था. इसे यूरोप के आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया था. 15 हजार 423 स्क्वायर फीट में बनी भोपाल की पहली कोठी थी, जिसकी छत पर चाइना क्ले कबेलू का उपयोग किया गया था. इसे लाल कोठी नाम दिया गया क्योंकि यह पूरी तरह से लाल कलर से पेंट की गई थी. इस बिल्डिंग में ब्रिटिश गेस्ट को रूकवाया जाता था, इसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते थे.