भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने एक महीने में बिना टिकट यात्रा करने वाले एक लाख से अधिक लोगों को पकड़ा है. अप्रैल महीने में करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. पश्चिम मध्य रेलवे के आंकड़े के अनुसार बीते माह सबसे अधिक जबलपुर मंडल में यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा की है. वहीं भोपाल मंडल दूसरे और कोटा मंडल तीसरे स्थान पर है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चेकिंग बढ़ा दिए हैं और स्पेशल टिकट जांच अभियान शुरू किया गया है.
13 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला
पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों में चालू वित्तीय वर्ष के पहले माह, अप्रैल 2024 में कुल 01 लाख 88 हजार मामले पकड़े गए. जिसमें अतिरिक्त किराया और जुर्माना सहित कुल 13 करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया. यह राशि रेलवे द्वारा निर्धारित लक्ष्य से करीब 22 प्रतिशत अधिक है. जबकि वर्ष 2023 के अप्रैल माह में 9 करोड़ 63 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया था. अब इससे 39 प्रतिशत अधिक वसूली की गई है.
जबलपुर मंडल ने पकड़े 76 हजार बिना टिकट यात्री
अप्रैल महीने में जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के खिलाफ 76 हजार प्रकरण बनाए. इनसे रेलवे ने 5 करोड़ 76 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है. बीते वर्ष इसी अवधि में लगभग 51 हजार प्रकरण से रेलवे ने लगभग 04 करोड़ रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था.
भोपाल मंडल ने वसूला 4.91 करोड़ रुपये जुर्माना
भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट,अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के खिलाफ लगभग 70 हजार प्रकरण से रेलवे ने 04 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है. गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 59 हजार प्रकरण से रेलवे ने 03 करोड़ 81 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था.
ये भी पढ़ें: सावधान ! ईवीएम से मतदान की फोटो खींचकर कभी न करें वायरल, भुगतान पड़ेगा ये अंजाम बीजेपी नेता ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत, पोस्ट डिलीट |
कोटा मंडल में सबसे कम पकड़े गए यात्री
कोटा मण्डल द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज, अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 39 हजार प्रकरण से रेलवे ने 02 करोड़ 47 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. गत वर्ष इसी अवधि में लगभग 34 हजार प्रकरण से रेलवे ने 02 करोड़ 08 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया था.