ETV Bharat / state

भोपाल के निजी स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस आक्रामक "आरोपियों के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ" - Bhopal school shameful incident - BHOPAL SCHOOL SHAMEFUL INCIDENT

भोपाल के एक बड़े स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सरकार पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस केस के आरोपियों के संबंध बीजेपी नेताओं से हैं. वहीं, इस मामले में बाल आयोग ने दो सदस्यीय टीम गठित की है.

Bhopal school shameful incident
भोपाल के निजी स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस आक्रामक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 3:16 PM IST

बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप

भोपाल। झाबुआ के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप है. स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया "ऐसी चर्चा है कि संबंधित स्कूल के बीजेपी के एक मंत्री के साथ व्यापारिक संबंध हैं और आरोपी भी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने सरकार से 7 दिन में निष्पक्ष जांच की मांग की है." इस मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर पूरी मामले की रिपोर्ट मांगी है.

कांग्रेस ने पूछा - क्यों नहीं चला बुलडोजर

कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा "भोपाल के निजी स्कूल के छात्रावास में 8 साल की बच्ची के साथ जैसा कृत्य हुआ है, वह बेहद दर्दनाक है. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश ऐसी घटनाओं में नंबर 1 है. प्रदेश सरकार के रहते जिस तरह से बच्चियां व महिलाएं असुरक्षित हैं, वह चिंता की बात है. हाल ही में झाबुआ में ऐसी ही घटना हुई है. आमतौर पर ऐसी घटनाओं में सरकार आरोपियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलवा देती है, लेकिन झाबुआ जिले में हुई घटना के तार बीजेपी नेता के रिश्तेदारों से जुड़े हैं. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया."

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल के स्कूल में 8 साल की छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो कॉल पर मां को बताई आपबीती, CM सख्त, SIT करेगी जांच

शिवपुरी के बैराड़ में शर्मनाक घटना, दिव्यांग मासूम के साथ दुष्कर्म, इशारों में बताई मां को आपबीती

कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

मुकेश नायक ने आरोप लगाया "भोपाल की यह घटना मुख्यमंत्री और शासन की नाक के नीचे हुई है. सरकार से मांग करता हूं कि सरकार 7 दिन में पूरी घटना की जांच कराएं." पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा "कैलाश विजयवर्गीय दलबदल कर अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उसकी स्थिति ऐसी हो गई है, जैसे बरगद का झाड गमले में लगा दिया हो. बीजपी अपने दफ्तरों में बैठकर दलबदल का महापर्व मनाकर जिस तरह से मेंढकों की तोल कर रही है, यह राजनीति को कलंकित करने की संस्कृति है."

बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप

भोपाल। झाबुआ के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप है. स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया "ऐसी चर्चा है कि संबंधित स्कूल के बीजेपी के एक मंत्री के साथ व्यापारिक संबंध हैं और आरोपी भी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने सरकार से 7 दिन में निष्पक्ष जांच की मांग की है." इस मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर पूरी मामले की रिपोर्ट मांगी है.

कांग्रेस ने पूछा - क्यों नहीं चला बुलडोजर

कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा "भोपाल के निजी स्कूल के छात्रावास में 8 साल की बच्ची के साथ जैसा कृत्य हुआ है, वह बेहद दर्दनाक है. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश ऐसी घटनाओं में नंबर 1 है. प्रदेश सरकार के रहते जिस तरह से बच्चियां व महिलाएं असुरक्षित हैं, वह चिंता की बात है. हाल ही में झाबुआ में ऐसी ही घटना हुई है. आमतौर पर ऐसी घटनाओं में सरकार आरोपियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलवा देती है, लेकिन झाबुआ जिले में हुई घटना के तार बीजेपी नेता के रिश्तेदारों से जुड़े हैं. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया."

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल के स्कूल में 8 साल की छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो कॉल पर मां को बताई आपबीती, CM सख्त, SIT करेगी जांच

शिवपुरी के बैराड़ में शर्मनाक घटना, दिव्यांग मासूम के साथ दुष्कर्म, इशारों में बताई मां को आपबीती

कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना

मुकेश नायक ने आरोप लगाया "भोपाल की यह घटना मुख्यमंत्री और शासन की नाक के नीचे हुई है. सरकार से मांग करता हूं कि सरकार 7 दिन में पूरी घटना की जांच कराएं." पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा "कैलाश विजयवर्गीय दलबदल कर अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उसकी स्थिति ऐसी हो गई है, जैसे बरगद का झाड गमले में लगा दिया हो. बीजपी अपने दफ्तरों में बैठकर दलबदल का महापर्व मनाकर जिस तरह से मेंढकों की तोल कर रही है, यह राजनीति को कलंकित करने की संस्कृति है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.