ETV Bharat / state

4 बाई 7 का मोदी प्लान, मध्य प्रदेश में मैजिक के लिए एक्शन में भाजपा, क्या कांग्रेस का हो जाएगा सफाया - pm modi rally in morena on 25 april - PM MODI RALLY IN MORENA ON 25 APRIL

मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया करने के लिए भाजपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. 25 अप्रैल को पीएम मोदी मुरैना दौरे पर आ रहे हैं. मोदी मैजिक के लिए बीजेपी ने फॉर बाई सेवन का फार्मूला अपनाया है. मोदी की सभा में ग्वालियर चंबल की सभी सीटों के प्रत्याशियों को पीएम मोदी के साथ मंच साझा करवाया जाएगा.

PM MODI RALLY IN MORENA ON 25 APRIL
मुरैना में पीएम मोदी की रैली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 7:45 AM IST

भोपाल। एमपी में सात मई को होने जा रही तीसरे चरण की वोटिंग जिन लोकसभा सीटों पर है, वहां मोदी मैजिक के लिए बीजेपी ने फॉर बाई सेवन का फार्मूला अपनाया है. असल में ग्वालियर चंबल में गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और ग्वालियर ये चार लोकसभा सीटें हैं जहां पर सात मई को मतदान होना है. पार्टी इन चारों लोकसभा सीटों तक मोदी मैजिक जमाने मुरैना में 25 अप्रैल को संभावित पीएम मोदी की सभा में चारों उम्मीदवारों के लिए सभा करेंगे. ताकि एक सभा से फॉर बाई सेवन का फार्मूला सध जाए.

मुरैना से चार सीटों पर मोदी मैजिक प्लान

बीजेपी की रणनीति ये है कि मुरैना में 25 अप्रैल को संभावित पीएम मोदी की सभा के जरिए ग्वालियर चंबल की हर लोकसभा सीट पर जान फूंक दी जाए. ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों पर जिसमें भिंड, ग्वालियर, मुरैना और गुना-शिवपुरी शामिल हैं. यहां सात मई को वोटिंग होनी है. पार्टी का प्रयास ये है कि इस सभा में ही बड़ा दलबदल करवा के कांग्रेस को झटका दिया जाए और दूसरी तरफ चार सीटों पर जाए मोदी संदेश. कांग्रेस के विधायक और इलाके के कद्दावर नेता राम निवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. ये तय माना जा रहा है कि 25 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा में कांग्रेस को जोर का झटका जोर से ही दिया जाएगा.

इवेट मैनेजमेंट में BJP का कोई सानी नहीं

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, ''बीजेपी की ये विशेषता है कि उसका इवेट मैनेजमेंट में कोई सानी नहीं. हर घटना को इवेंट के तौर पर लेती है. पार्टी इसमें टाइमिंग का पूरा ख्याल रखती है. अब अगर कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की बीजेपी में ज्वाइनिंग की तैयारी है तो उसी जमीन से की जाएगी ताकि वहां कांग्रेस का मनोबल तोड़ा जा सके.''

Also Read:

बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में - Modi Second Visit Bundelkhand

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं'

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

कैसे लगेंगे एक सभा से चार निशाने

माना जा रहा है कि बीजेपी पीएम मोदी की मुरैना संभावित सभा में ही बाकी की तीन सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों को मंच देगी. पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर कर रहे इन नेताओं के जरिए इनकी लोकसभा सीटों तक मोदी मंत्र पहुंचाया जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी कहते हैं ''हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का एक एक वचन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने वाला होता है. लिहाजा प्रयास तो यही होता है कि उनकी उपस्थिति का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में लाभ पहुंच सके. ग्वालियर चंबल की सभा के संदर्भ में अभी विचार मंथन चल रहा है.''

भोपाल। एमपी में सात मई को होने जा रही तीसरे चरण की वोटिंग जिन लोकसभा सीटों पर है, वहां मोदी मैजिक के लिए बीजेपी ने फॉर बाई सेवन का फार्मूला अपनाया है. असल में ग्वालियर चंबल में गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और ग्वालियर ये चार लोकसभा सीटें हैं जहां पर सात मई को मतदान होना है. पार्टी इन चारों लोकसभा सीटों तक मोदी मैजिक जमाने मुरैना में 25 अप्रैल को संभावित पीएम मोदी की सभा में चारों उम्मीदवारों के लिए सभा करेंगे. ताकि एक सभा से फॉर बाई सेवन का फार्मूला सध जाए.

मुरैना से चार सीटों पर मोदी मैजिक प्लान

बीजेपी की रणनीति ये है कि मुरैना में 25 अप्रैल को संभावित पीएम मोदी की सभा के जरिए ग्वालियर चंबल की हर लोकसभा सीट पर जान फूंक दी जाए. ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों पर जिसमें भिंड, ग्वालियर, मुरैना और गुना-शिवपुरी शामिल हैं. यहां सात मई को वोटिंग होनी है. पार्टी का प्रयास ये है कि इस सभा में ही बड़ा दलबदल करवा के कांग्रेस को झटका दिया जाए और दूसरी तरफ चार सीटों पर जाए मोदी संदेश. कांग्रेस के विधायक और इलाके के कद्दावर नेता राम निवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. ये तय माना जा रहा है कि 25 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा में कांग्रेस को जोर का झटका जोर से ही दिया जाएगा.

इवेट मैनेजमेंट में BJP का कोई सानी नहीं

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, ''बीजेपी की ये विशेषता है कि उसका इवेट मैनेजमेंट में कोई सानी नहीं. हर घटना को इवेंट के तौर पर लेती है. पार्टी इसमें टाइमिंग का पूरा ख्याल रखती है. अब अगर कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की बीजेपी में ज्वाइनिंग की तैयारी है तो उसी जमीन से की जाएगी ताकि वहां कांग्रेस का मनोबल तोड़ा जा सके.''

Also Read:

बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में - Modi Second Visit Bundelkhand

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं'

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

कैसे लगेंगे एक सभा से चार निशाने

माना जा रहा है कि बीजेपी पीएम मोदी की मुरैना संभावित सभा में ही बाकी की तीन सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों को मंच देगी. पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर कर रहे इन नेताओं के जरिए इनकी लोकसभा सीटों तक मोदी मंत्र पहुंचाया जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी कहते हैं ''हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का एक एक वचन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने वाला होता है. लिहाजा प्रयास तो यही होता है कि उनकी उपस्थिति का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में लाभ पहुंच सके. ग्वालियर चंबल की सभा के संदर्भ में अभी विचार मंथन चल रहा है.''

Last Updated : Apr 21, 2024, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.