भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. मध्यप्रदेश सरकार ने पीएम फसल बीमा के अंतिम समय सीमा में बदलाव किया है. नए समयानुसार अब किसान 16 अगस्त तक अपनी फसलों का बीमा करा सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना भारत सरकार और एमपी गवर्नमेंट के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है. इससे 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पीएम फसल बीमा योजना की तारीख में बढ़ोत्तरी की थी.
किसान इन फसलों का करा सकते हैं बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसान खरीफ की मुख्य फसल जैसे सिंचित धान या असिंचित धान का बीमा करा सकते हैं. इसके साथ ही मक्का, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो-कुटकी, रागी, मूंगफली का भी बीमा करा सकते हैं. किसानों की फसलों को सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान आदि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किया गया है. यदि किसान इस योजना के तहत फसल बीमा कराता है, तो उसे होने वाले नुकसान के दौरान बीमा कंपनी से आर्थिक सहायता मिलेगी.
बीमा योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
पीएम फसल बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी, जमीन से जुड़े दस्तावेज (खतौनी) शामिल हैं. इसके अलावा बीमा करवाने के लिए आवेदक जहां उनका सेविंग अकाउंट हो ऐसे निकटतम बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इसमें वे सहकारी समिति की भी मदद ले सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
फसल बीमा के लिए ये होंगी प्रीमियम दर
किसानों द्वारा प्रदाय किए जाने वाली प्रीमियम दर, खरीफ वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत मुख्य फसल धान सिंचित 1200 रूपए, धान असिंचित 900 रूपए एवं अन्य फसल मक्का 900 रूपए, मूंगफली 840 रूपए, मूंग एवं उड़द 540 रूपए, सोयाबीन 960 रूपए, अरहर 760 रूपए, कोदो 320 रूपए, कुटकी 340 रूपए एवं रागी 300 रूपए किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है. एक ही अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में किसानों को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है. इसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी.
ये भी पढ़ें: किसान भाई इस तारिख तक करा लें बीमा, सरकार करेगी नुकसान की पाई-पाई भरपाई, जानें प्रोसेस किसानों के लिए वरदान है फसल बीमा, जानें कैसे करें आवेदन, जरूरी दस्तावेज और आखिरी तारीख |
इस तरह कर सकते हैं फसल बीमा के लिए आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाने के पश्चात आपको फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको गेस्ट फार्मर के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा.
- इस आवेदन फार्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी को भरकर के कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- संपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आपको क्रिएट यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना होगा.
- जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेते हैं उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा.
- इस आवेदन फार्म को आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर सही-सही से भरना होगा.
- संपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.